home page

RBI की तरफ से निकली इन पदों पर बम्पर भर्ती, कल से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, इजी स्टेप्स से होगा सिलेक्शन !

Newz funda, Job desk | RBI new vacancy 2023: बैंक में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक शानदार भर्ती आई है. रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके बहुत काम की खबर है. जानिए भर्ती से जुडी जानकारी.
 | 
RBI की तरफ से निकली इन पदों पर बम्पर भर्ती, कल से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, इजी स्टेप्स से होगा सिलेक्शन !

Newz funda, Job desk | RBI new vacancy 2023: बैंक में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक शानदार भर्ती आई है. रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके बहुत काम की खबर है क्यूंकि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जॉब नोटिफिकेशन रिलीज किया है. 

आरबीआई ने 20 जून 2023 को एक शार्ट नोटिस जारी किया है जिसमें भर्ती की संपूर्ण जानकारी है. इसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में सलाहकारों (Consultants), विशेषज्ञों (Experts) और विश्लेषकों (Analysts) के लिए भर्ती के आवेदन मांगे हैं. 

Important dates (RBI new vacancy 2023)
इस भर्ती के लिए आवेदन 21 जून 2023 से शुरू कर दी जाएंगे.
आवेदन फॉर्म की आखरी तारीख 11 जुलाई 2023 है. 

Official website (RBI new vacancy 2023)
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर भर्ती सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

How to apply (RBI new vacancy 2023)
अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स भरकर, लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना फॉर्म सबमिट कर सकेंगे.

जानिए भर्ती की जानकारी (RBI new vacancy 2023)
RBI की इस भर्ती के जरिए सलाहकारों, विशेषज्ञों और विश्लेषकों कुल 66 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं और इसमें अनुबंध के आधार पर की जानी है.

इन पदों पर भर्ती का मौका (RBI new vacancy 2023)
डेटा साइंटिस्ट - 3 पद
डेटा इंजीनियर - 1 पद
आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट - 10 पद
आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइटी) - 8 पद
आईटी प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइटी) - 6 पद
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 3 पद
इकोनॉमिक्स (मैक्रो-इकनॉमिक मॉडलिंग) - 1 पद
डेटा एनालिस्ट (एप्लाइड मैथ्स) - 1 पद
डेटा एनालिस्ट (एप्लाइड अर्थमिति) - 2 पद
डेटा एनालिस्ट (TABM/HANK मॉडल) - 1 पद
एनालिस्ट (क्रेडिट रिस्क) - 1 पद
एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
एनालिस्ट (लिक्विडिटी रिस्क) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (क्रेडिट रिस्क) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
सीनियर एनालिस्ट (मार्केट जोखिम) - 1 पद
एनालिस्ट (दबाव परीक्षण) - 2 पद
एनालिस्ट (विदेशी मुद्रा एवं व्यापार) - 3 पद
आईटी - साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट - 8 पद
कंसल्टेंट - अकाउंट - 3 पद
कंसल्टेंट - अकाउंट/टैक्स-डीआइसीजीसी - 1 पद
लॉ कंसल्टेंट - अकाउंट/टैक्स-डीआइसीजीसी - 1 पद
आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (डीआइसीजीसी) - 1 पद