home page

कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

वर्ष 2021 के बाद से संगणक की भर्ती का इंतजार करने वाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत कुल 583 पद भरे जाने हैं.
 | 
कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, मिलेगी जबरदस्त सैलरी 

Newz Funda, Rajasthan: वर्ष 2021 के बाद से संगणक की भर्ती का इंतजार करने वाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत कुल 583 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 12 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संगणक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अंतर्गत कुल 583 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 12 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. संगणक भर्ती परीक्षा 2021 के बाद नहीं होने के कारण आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी.

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय गणितीय, सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि,भारत सरकार के अधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी (एनआईईएलआईटी) के द्वारा संचालित ‘ओ’ या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र या भारत में विधि के द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए या वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में संचालित राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम होना जरूरी है.

संगणक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित 14 अक्टूबर, 2023 को आवंटित परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी.