Bank Job: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान सहित देशभर में निकली है बंपर भर्ती, यहां जाने पूरी डिटेल
Newz Funda, New Delhi नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में नौकरी निकली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान सहिह देशभर भर्ती निकाली है।
जिसके तहत 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती मे अफसर स्केल-2 के 300 और अफसर स्केल-3 के 100 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए 25 जुलाई से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आपको आवेदन बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर करना होगा।
मिलेगा अच्छा वेतन
बैंक में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट के बाद साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यह भी बता दें कि रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।
आपको बता दें कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली भर्ती में चयन होने पर अच्छा वेतन मिलेगा। इस भर्ती के लिए प्रति माह में युवाओं प्रतिमाह 48 हजार 170 रुपये से लेकर 78 हजार रुपये 230 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
यह योग्यता है जरूरी
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए युवाओं को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। जबकि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 25 वर्ष से कम 38 वर्ष तक आयु अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को केवल 118 रुपये फीस देनी होगी।