home page

Agniveer recruitment rally 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए ITI सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर युवा कर सकते है आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

ITI सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद प्री स्किल्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम करना भी है। 
 | 
agniver

Newz Funda, New Delhi भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। इस बार की अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव किया गया है। अब अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

अब प्री स्किल्ड युवा भी अग्निवीर बन सकते हैं। आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर कैंडिडेट्स टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद प्री स्किल्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम करना भी है। 

यह है आयु सीमा

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसके  तहत न्यूनतम आयु 17 1/2 साल और अधिकतम आयु 21 साल निर्धारित की गई है।

 पहले भी  हुआ बदलाव

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अलग थी। इससे पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता था, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है। इसके बाद सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती थी।

अब उम्मीदवार को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा यानि सीईई देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा। इंडियन आर्मी ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

15 मार्च तक कर सकते हैं पंजीकरण

अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी चल रही है। इन पदों के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवरार 15 मार्च तक सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी। 

इन पदों पर होगी भर्ती

- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

- टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम

- मैकेनिक मोटर वाहन

- मैकेनिक डीजल

- इलेक्ट्रीशियन

- फिटर

- सर्वेयर

​- जिओ इन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट

- इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस

- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक

- ड्राफ्ट्समैन (सभी प्रकार)

-​​ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

- मैकेनिकल इंजीनियरिंग

- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

- मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम

- वेसल नेविगेटर

- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

- ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग

- इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी

- कम्प्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग

अग्निवीर के लिए यह योग्यता 

अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) : 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास 

अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) : न्‍यूनतम 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास।

अग्निवीर ट्रेड्समैन : 8वीं-10वीं पास।

अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्स) : साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से 12वीं पास। 12वीं में 50 फीसदी मार्क्स जरूरी या साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ आईटीआई डिग्री। 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा किया होना चाहिए।