इस खास पेड़ की खेती कर आप कमा सकते हैं करोड़ों रुपये, आती है जहाज बनाने के काम, जानिए कैसे करें शुरुआत
Newz Funda, New Delhi लागत (Low Cost) के साथ मोटी कमाई (Bumper Earn Money) भी कराए और वो भी ज्यादा Tension के बिना. अगर इस Question का Answer हां (Yes) में है तो इसमें हम आपकी मदद (Help) करेंगे.
इसके लिए आपके पास खेती की जमीन (Farm Land) होना जरूरी है. एक आंकड़े के अनुसार जिस खेती (Best Farming Idea) के बारे में हम आपको बताना चाह रहे हैं उससे तैयार होने वाली लकड़ी से जहाज तैयार (Ship Made Of Wood) किए जाते हैं.
बताते चलें की इतना ही नहीं आप इस पेड़ के बीज, छाल और पत्तियां बेचकर भी अच्छा पैसा (Good Money Selling Seeds, Bark And Leaves) घर ले सकते हैं।
पानी से लकड़ी को नहीं होता नुकसान:
अगर आप सोच रहे होंगे हम किस लकड़ी यानि Wood की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं ‘महोगनी की खेती’ (Mahogany Farming) की. इस पेड़ की खेती करने वाले किसानों को धैर्य की जरूरत (Farmers Need Patience) रहती है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इसका मुनाफा (Bumper Profit) पौधा लगाने के 12 साल बाद मिलता है. पेड़ (Mahogany Farming) के तने के अलावा इसके बीज-छाल और पत्तियों के भी बाजार में
अच्छे रेट (Seeds, Bark And Leaves Also Get Good Rates In The Market) मिल जाते हैं। बता दें की पानी भी इसकी लकड़ी (Mahogany Wood) को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा पाता।
खेती के लिए क्या है जरूरी:
बताते चलें की यदि आप इसकी खेती (Mahogany Farming) एक एकड़ जमीन में करते हैं तो इससे आपको डेढ़ से दो करोड़ रुपये की आमदनी यानि Income होने की उम्मीद है. इसके लिए आपके पास उपजाऊ मिट्टी, जल निकासी का उचित इंतजाम और Normal PH लेवल वाली जमीन की जरूरत होगी.
पहाड़ों पर इस खेती (Mahogany Farming) को करने में परेशानी का सामना (Facing Trouble) करना पड़ता है। दरअसल, तेज हवाएं चलने से पेड़ को नुकसान पहुंचता है और यह पौधा पनप नहीं पाता।
महोगनी की लकड़ी का उपयोग:
बता दें की महोगनी की लकड़ी (Mahogany Wood) का उपयोग जहाज बनाने, गहने, कीमती फर्नीचर, सजावट और मूर्तियां आदि तैयार करने में किया जाता है. पत्तियों और बीजों के तेल से मच्छर भगाने वाले उत्पाद और कीटनाशक (Products and Pesticides) बनाएं जाते हैं.
वहीं पेंट, वार्निश और साबु आदि बनाने में भी इसका कितना होगा मुनाफा? बता दें की पेड़ (Mahogany Farming) के पूरी तरह तैयार होने पर इसकी लकड़ी ₹1,000 रुपये प्रति किलो बिकती है.
एक अनुमान के अनुसार एक एकड़ में इसकी खेती (Mahogany Farming) करने पर आपको इस खेती से डेढ़ से दो करोड़ तक का मुनाफा (1.5 to 2 Crore Profit From This Farming) हो सकता है।