home page

ऑर्डिनेंस कॉर्प्स के 2212 पदों के लिए Indian Army में निकली Vacancy, जरूरी योग्यता के साथ ही फटाफट चेक करें अन्य डिटेल्स

AOC Recruitment को लेकर भारतीय सेना की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

 | 
df

Newz Funda, New Delhi नौकरी की बाट जोह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि सेना के ऑर्डिनेंस कोर यानी आयुध कोर AOC की ओर से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

ट्रेड्समैन मेट (टीएमएम), फायरमैन (एफएम), सामग्री सहायक (एमए) समेत दूसरे पदों के लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।

जिसके लिए अधिसूचना भी सेना की ओर से जारी कर दी गई है। सेना में भर्ती होने की चाह रखने वालों के लिए यह शानदार मौका है।

जो लोग कई दिन से भर्ती की चाहना कर रहे थे, उनका इंतजार अब समाप्त हो गया है।

इंडियन आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स की ओर से जल्द ही प्रक्रिया को पूरा किए जाने की बात कही जा रही है। 2212 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है।

खास बात यह है कि इंडियन आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। वेबसाइट पर जाकर फॉर्म सबमिट किया जा सकता है।

खास बात यह है कि इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। 23 अक्टूबर से ही लोगों को मौका दिया गया था। जिसकी समय सीमा 12 नवंबर 2022 यानी आज तक ही रखी गई है।

AOC Recruitment 2022 का अंतिम दिन होने के कारण ही लोगों को हमारी वेबसाइट के माध्यम से आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क से संबंधित पूरी जानकारी आगे मुहैया करवाई जा रही है। जानकारी के लिए पढ़िए यह खास खबर।  

आवेदन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डायरेक्ट लिंक हासिल कर सकते हैं।
  • इसके बाद ही अधिसूचना का सही से अवलोकन करें।
  • ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर कैंडिडेट क्लिक करें।
  • जानकारियों को ठीक और सटीक भरें, डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर आदि सही ढंग से करने के बाद अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म का सुरक्षित प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

ये है पदों का ब्योरा

  • Tradesman Mate (TMM)    1249 (UR-508, SC-187, ST-93, EWS-124, OBC-337)
  • Material Assistant (MA)    419 (UR-171, SC-62, ST-31, OBC-113, EWS-42)
  • Fireman (FM)    544 (UR-222, SC-81, ST-40, OBC-147, EWS-54)

सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता

  • Name of Post    Qualification
  • Material Assistant (MA)    Graduate/ Diploma in any Stream
  • Tradesman Mate (TMM)    10th Pass
  • Fireman (FM)    10th Pass

आवेदनकर्ताओं के लिए 18 से लेकर 27 साल की आयु सीमा रखी गई है। सभी श्रेणी के कैंडिडेट्स को जरूरी नियमों में सरकार के अनुसार छूट दी गई है। भर्ती के लिए किसी वर्ग से कोई फीस आदि नहीं ली जाएगी।

ये रहेगी चयन प्रक्रिया

  • Written Exam 
  • Physical Efficiency & Measurement Test (PE&MT)
  • Document Verification
  • Medical Examination