home page

UPSSSC भर्ती : जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, नहीं होगा इंटरव्यू, जानें क्या है एग्जाम पैटर्न और चयन प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यार्थी 12 दिसंबर तक 1262 पदों पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए upsssc.gov.in जाएं..

 | 
upsssc job

Newz Fast, Uttar Pardesh उत्तर प्रदेश राज्य अधीनस्थ चयन आयोग की जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग की ओर से 12 दिसंबर तक 1262 पदों पर आवेदन मांगे गए है।

आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये होने वाली भर्तियां स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास विभाग में की जाएंगी। 

इन दो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 1148 पदों पर और उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के अधीन 114 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। जो अभ्यार्थी 12वीं पास हैं और जिन्होंने पीईटी 2021 की परीक्षा दी थी।

वहीं इसमें आवेदन कर सकते हैं। पीटीआई परीक्षा उत्तीर्ण के साथ हिंदी की टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30 शब्द मिनट तक होनी अनिवार्य है। 

डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट या अन्य समकक्ष सर्टिफकेट भी होना चाहिए। साथ ही अभ्यार्थी की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है।

शॉर्टलिस्टिंग के लिए पीईटी स्कोर जाएंगा देखा

जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को  शार्टलिस्ट किया जाएगा।

इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने के लिए केवल वहीं अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो पीईटी- 2021 में शामिल हुए हों और जिन्हें स्कोर कार्ड मिला हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार होगा, इसका इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। 

क्या होगा लिखित परीक्षा का पेर्टन 

जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए ली जानें वाली लिखित परीक्षा में मल्टीपल चॉइस के 130 प्रशन होंगे। कुल 65 अंक की परीक्षा होगी और प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे।

पहला भाग हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता का होगा। जिसमें 30 अंक के 60 प्रश्न होंगेए दूसरे भाग सामान्य बुद्धि परीक्षण का होगा। इसमें 15 अंक के 30 प्रश्न होंगे।

तीसरा विभाग सामान्य जानकारी का होगाए जिसमें 65 अंक के 130 प्रश्न होंगे। पूरा पेपर 1 घंटे 30 मिनट का होगा। साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।  लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह कंप्यूटर पर होगी। टाइपिंग टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। 

मेरिट 

शैक्षिक योग्यता के अनुसार अभ्यर्थी को मिलेंगे निम्न रीति से अंक  
12वीं पास

60 प्रतिशत व इससे ऊपर - 20 अंक

45 प्रतिशत व इससे ऊपर - 15 अंक

33 प्रतिशत व इससे ऊपर - 10 अंक 

ग्रेजुएट

60 प्रतिशत व इससे ऊपर - 10 अंक

45 प्रतिशत व इससे ऊपर - 8 अंक

33 प्रतिशत व इससे ऊपर - 5 अंक 

खेले गए स्तर के हिसाब से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे  2 से 5 अंक  

लिखित परीक्षा - 65 अंक

टाइपिंग - सिर्फ क्वालिफाइंग

शैक्षणिक योग्यता - 30 अंक ए खेल - 2 से 05 अंक, योग्यता व खेल से 35  अंक मिलेंगे.

मतलब 100 अंकों के प्राप्तों से मेरिट बनेगी।

पीईटी स्कोर के आधार पर कुल वैकेंसी का 15 गुना अभ्यर्थियों को जूनियरअसिस्टेंट लिखित परीक्षा के बुलाया जाएगा।