home page

वायुसेना में अग्निवीर बनने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों की सख्ती ने किया परेशान, पेपर में आए आसान सवालों से खिले चेहरे

24 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए एलन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज समेत शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
 | 
अग्नवीर

Newz Funda, New Delhi  वायुसेना में अग्निवीर बनने के लिए युवा बुधवार को अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित व रीजनिंग से जंग जीतने पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। युवाओं की पूरी टीम परीक्षा में पहुंची। परीक्षा में आए आसान सवालों से अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल गए। 

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों की सख्ती के कारण काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। इतनी ठंड होने के बावजूद भी उन्हें टोपी, मफलर, ग्लव्स, घड़ी आदि को बाहर ही रख कर  जाना पड़ा। 

अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेशपत्र ही अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। कुछ परीक्षा केंद्रों में तो सिक्के भी अंदर ले जाने की अनुमति नही दी गई।

एयरफोर्स कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी

वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शुरुआत बुधवार को हुई। यह परीक्षा 24 जनवरी तक चलने वाली है। इस परीक्षा के लिए एलन हाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज समेत शहर में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर 300-300 छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए बुलाया गया था। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर एयरफोर्स कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। 

इस परीक्षा में सम्मिलित होने कानपुर के अलावा झांसी, बरेली, भोपाल, अलीगढ़, ग्वालियर, लखनऊ, मेरठ,जबलपुर, नोएडा, कानपुर देहात, उन्नाव से भी अभ्यर्थी आए थे। वायुसेना अग्निवीर की इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया गया था। 

छात्र-छात्राओं द्वारा एक्स व वाई ग्रुप में परीक्षाएं दी गई। अभ्यर्थियों को पेपर से करीब डेढ़ घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करवाया गया।

परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विचार

-देवेंद्र यादव : पेपर ठीक आया था। परीक्षा केंद्र का इंतजाम काफी अच्छा था। एयरफोर्स के नियमानुसार परीक्षा में प्रवेश पत्र के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

-रीता यादव : परीक्षा केंद्र में सिर्फ प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व दो फोटो के साथ ही अंदर जाने दिया गया। किसी भी तरह का सिक्का या अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

-अनुष्का विश्वकर्मा : पेपर काफी आसान था। कुछ सवालों ने परेशान किया। उम्मीद है, परीक्षा क्वालीफाई हो जाएगी। अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना है।

-कपिल शर्मा : कुछ सवालों को छोड़कर सभी प्रश्न पत्र काफी आसान थे। 60 मिनट का प्रश्नपत्र था, जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। चयन की उम्मीद पूरी है।