Small business ideas: घर बैठे कम लागत में शुरू करें ये काम, हर महीने होगा लाखों का फायदा
इसी लिए आज हम छोटे बिज़नेस से जुड़ी जानकारी लेकर आए है, जिससे थोड़ी बहुत जमा पूंजी से छोटे बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। एक बार छोटे बिजनेस में लाभ प्राप्त करके व्यक्ति द्वारा अपने व्यवसाय को बढ़ा कर हर महीने लाखों की कमाई की जा सकती है।
व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की सुविधा
नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना किसी डिग्री के Small Business शुरू कर सकते है, साथ ही हर महीने में लाखों रुपए में आमदनी कर सकते है। अपना व्यवसाय शुरू करके व्यक्ति के द्वारा आत्मनिर्भर भारत मिशन को पूरा किया जा सकता है।
आत्मनिर्भर भारत आंदोलन के अनुसार व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन की सुविधा भी प्राप्त कराई जाती है।
5 Small Business Ideas
1-ब्रेड बनाने का व्यवसाय
ब्रेड बनाने का बिज़नेस कम कीमत में घर पर ही शूरू किया जा सकता है। इस बिजनेस से हर महीने अच्छी कमाई की जा सकती है। इस काम के लिए समय की खपत भी ज्यादा नही होती । इस काम को 10 हजार रुपये में आसानी से शुरू किया जा सकता है।
एक बार बिजनेस चलने के बाद ब्रेड की मार्केट में सप्लाई की जा सकती है या फिर व्यक्ति अपनी बेकरी भी खोल सकता है। ब्रेड बनाने के लिए मैदा या फिर गेहूं का आटा, नमक ,चीनी ,पानी बेकिंग पाउडर ,ईस्ट ड्राई फ्रूट्स मिल्क पाउडर साधारण से सामान की जरूरत होगी।
2-लिफाफे का व्यवसाय
स्टार्टअप के समय में यह व्यापार घर से ही शुरू किया जा सकता है, जिसके लिए अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती। इसे व्यक्ति आसानी से 10 या 20 हजार रुपए में शुरू कर सकता है। दैनिक जीवन में लिफाफे का प्रयोग किसी चीज की पैकिंग ,ग्रीटिंग कार्ड ,डाक्यूमेंट्स आदि के लिए किया जाता है।
एक बार छोटे पैमाने पर यह बिजनेस शुरू कर सकते है ,फिर बाद में मशीनों के उपयोग करके इस काम को बढ़ाया जा सकता है। लिफाफे को कागज ,कार्डबोर्ड आदि से तैयार किया जा सकता है।
3-मोमबत्ती का बिज़नेस
पहले सिर्फ लाइट चले जाने पर ही इसका प्रयोग होता था, पर आज के समय में कैंडिल का प्रयोग सजावट करने के लिए किया जाता है। होटल रेस्टोरेंट ,घरों आदि अनेकों जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए आज के समय में मोमबत्ती के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए , यह बिज़नेस कमाई का अच्छा साधन है।
मोमबत्ती के बिज़नेस को व्यक्ति के द्वारा 10 या 20 हजार रूपए की कीमत से शुरू किया जा सकता है। आप ख़ुशबूदार कैंडिल और सुंदर दिखने वाली कैंडिल को घर पर ही बना कर लाखो कमा सकते है। मोमबत्ती बना कर आप इसको ऑनलाइन भी बेच सकते है।
4- होम कैंटीन
घर से व्यवसाय शुरू करने के लिए यह एक सबसे बेहतर साधन है होम कैंटीन का व्यापार ,इस व्यवसाय को शुरू करके भी व्यक्ति के द्वारा ज्यादा लाभ उठाया जा सकता है। आज के समय में कैंटीन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि शादी और पार्टी के लिए कैंटीन कोआर्डर मिलते ही रहते है।
शुरूआती समय में इसके लिए अधिक निवेश करने की जरुरत नहीं होती, बिजनेस में फायदा होने के बाद इस बिजनेस को ओर भी बढ़ाया जा सकता है। आज के समय में खान-पीन का चलन ज्यादा हो गया है, जिस के कारण यह एक मुनाफे का बिजनेस है।
5-चॉक बनाने का बिज़नेस
चॉक का बिज़नेस सरलता से घर बैठे शुरू किया जा सकता है, इसमें न तो ज्यादा पैसा खर्च होता है और न ही ज्यादा सामग्री की जरूरत होती है। आपको पता है की स्कूल कॉलेज में चॉक की आवश्यकता होती ही है, जिसके लिए आप सफेद और कलरफुल दोनो तरह के चॉक बना सकते हो।
चॉक बनाने के लिए प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का प्रयोग किया जाता है। यह एक प्रकार की मिटटी है जिसे जिप्सम के पत्थर से तैयार किया जाता है।