home page

Sarkari Teacher Naukri 2022 : युवाओं के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, सरकार ने निकाली हजारों वैकेंसी, यहां करें आवेदन

Sarkari Teacher Recruitment 2022 : टीचर जॉब करने के लिए आज हर कोई तैयार है, आज हम सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं. 

 | 
teacher jobs

Newz Funda, New Delhi Vacancy Details:

बता दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board- RSMSSB) ने राज्य में लेवल 1 और लेवल-2 के 48,000 शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी किया है. इनमें Level-1 के 21 हजार शिक्षक पद और Level-2 के 27 हजार शिक्षक पद भरे जाएंगे।

लेवल 1:

21,000 पद

लेवल 2:

अंग्रेजी : 8,782 पद

हिंदी : 3,176 पद

विज्ञान-गणित : 7,435 पद

सामाजिक अध्ययन : 4,712 पद

संस्कृत : 1,808 पद

उर्दू : 806 पद

सिंधी : 09 पद

पंजाबी : 272 पद

Eligibility Criteria:

बता दें कि इन पदों पर भर्ती (RSMSSB Teacher Recruitment 2022) के लिए पदों की संख्या और अन्य जानकारी का उल्लेख करते हुए केवल संक्षिप्त सूचना दी गई है. पात्रता मानदंड और अन्य विवरण पर विस्तृत RSMSSB Teacher Recruitment 2022 Official Notification जल्द ही जारी की जाएगी. 

उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Exam Dates:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSMSSB द्वारा जारी Short Notice में कहा गया है कि RSMSSB द्वारा Level-1 और 2 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 25 February, 2023 से 28 February 2023 तक अलॉट किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों (Exam Center) पर आयोजित की जाएगी. इसकी डिटेल्ड जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से दे दी जाएगी।

How To Apply:

बताते चलें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानि RSMSSB द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, राजस्थान में बंपर भर्ती के Online Apply आगामी 21 December, 2022 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकेंगे.

Online Apply – Click Here (21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)

Download Notification – Click Here