home page

Sarkari Naukri Bihar 2022 : बिहार खनन विभाग में स्नातक पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इतनी होगी सैलरी और ऐसे करें आवेदन

Bihar State Mining Corporation Bharti 2022 : बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड (Bihar State Mining Corporation- BSMCL) ने स्नातक पास युवाओं के लिए बहुत बेहतरीन मौका पेश किया है. पढ़ें आगे की खबर 

 | 
sarkaari nokri 2022.

Newz Funda, New Delhi बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड (BSMCL) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10 पदों को भरा जाएगा।

कंपनी सचिव : 01 पद

प्रबंधक (वित्त) : 01 पद

आर एंड आर एंड पर्यावरण प्रबंधक : 01 पद

अकाउंटेंट : 02 पद

सहायक : 04 पद

सलाहकार : 01 पद

Education Qualification:

बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए आवेदन हेतु विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) निर्धारित की गई है।

पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) की जानकारी निम्न प्रकार है..

कंपनी सचिव (Company Secretary):

आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए आवेदक किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और उसके पास भारत के कंपनी सचिवों के संस्थान की वैध सदस्यता (Valid Membership of the Institute of Company Secretaries) होनी चाहिए और योग्यता यानि Qualification के बाद 3-5 साल का अनुभव यानि Experience होना चाहिए।

प्रबंधक (वित्त) / Manager (Finance):

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए आवेदक चार्टर्ड एकाउंटेंट यानि C.A. होना चाहिए और न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव (Experience) होना चाहिए।

R & R & Environment Manager:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए सरकार में कम से कम 3 साल के प्रासंगिक अनुभव के साथ पर्यावरण विज्ञान / इंजीनियरिंग में PG डिग्री। विभाग / PSU.

Accountant:

बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए महालेखाकार / महालेखापरीक्षक/ PSU/राज्य सरकार के कार्यालय से सेवानिवृत्त महालेखाकार को Microsoft कार्यालय/ कराधान और कराधान संबंधी मामलों का ज्ञान या किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) और सरकार में कम से कम 3 वर्ष के प्रासंगिक अनुभव (Relevant Experience) के साथ सीए (इंटर)। विभाग / PSU ।

Assistant:

बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए Microsoft कार्यालय का ज्ञान रखने वाले बिहार सचिवालय सेवा से सेवानिवृत्त सहायक या किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर अनुप्रयोग (Computer Application) में डिप्लोमा जिसके पास सरकार (Government) के 3 वर्ष से कम का प्रासंगिक अनुभव (Relevant Experience) नहीं है। विभाग / पीएसयू (PSU)।

Advisor:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए उसे केंद्र सरकार / राज्य सरकार की सेवा से उप निदेशक के पद से कम नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास संस्थान के किसी भी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय (University) से एप्लाइड जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट यानि PG डिग्री होनी चाहिए और प्रमुख खनिज की खोज और जांच में 20 वर्ष से कम का अनुभव (Experience) नहीं होना चाहिए।

Important Dates:

ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 23 December, 2022

Age Limit:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम (Minimum) आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। पदों के अनुसार अधिकतम यानि Maximum आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी Official Notification दी गई है।

Salary:

बता दें इस भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) में चयनित अभ्यार्थियों को पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन (Salary) दिया जाएगा, जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है-

Manager (Finance) : ₹75,000/-

Company Secretary : ₹70,000/-

R & R & Environment Manager : ₹40,000/- • Assistant:- (Last Drawn salary +DA)- (Pension +DA)/25,000/-

Accountant : (Last Drawn salary +DA)- (Pension +DA)/30,000/-

Appointment of advisor (Advisor) : (Last Drawn Salary +DA)-(Pension +DA)

Application Process:

बता दें की इन पदों पर भर्ती (Bihar State Mining Corporation Bharti 2022) के लिए आवेदन ONLINE माध्यम ना लेकर OFFLINE माध्यम में ली जा रही है। इसके आवेदन हेतु आवेदक Application Form की हार्ड कॉपी जमा करना होगा, जिसे विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट से डाउनलोड करें।

(आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है.)

इसे स्पीड पोस्ट / केरियर के माध्यम से “General Manager, Bihar State Mining Corporation Limited, Vikas Bhawan, Bailey Road, Patna – 800015.” को निर्धारित समय सीमा में भेजना होगा।

Application Form – Click Here || Click Here