home page

इस राज्य में Police Constable के लिए निकली भर्ती, यहां चेक करें जरूरी योग्यता और डिटेल्स

Bihar Police की ओर से Constable Recruitment 2022 को लेकर विज्ञापन जारी किया गया है। 

 | 
adfs

Newz Funda, Patna Bihar Police में आप जॉब करना चाह रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। Sarkari Naukri के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से भर्ती निकाली गई है।

जिसके तहत प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में पदों को भरने की कवायद शुरू की गई है।

बता दें कि 689 प्रोहिबिशन कांस्टेबलों की भर्ती यहां की जानी है। इसके लिए 14 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकेंगे। अप्लाई ऑनलाइन www.csbc.bih.nic.in पर भी कर सकते हैं।

जिसके लिए योग्यता भी 12वीं रखी गई है। वेतन की बात की जाए तो जिन लोगों को चयनित किया जाएगा, उनको 21700 से लेकर 53000 रुपये प्रतिमाह सैलरी देने का प्रावधान किया गया है।

12वीं के अलावा मौलवी सर्टिफिकेट या आचार्य प्रमाण पत्र होने पर भी आप भर्ती के लिए एलिजिबिल हैं। 

ये है नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक
https://www.csbc.bih.nic.in/Advt/REP/Advt-02-2022-PC.pdf 

भर्ती के लिए कम से कम 18 साल की उम्र का हवाला दिया गया है। जो 25 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

ओबीसी और बीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 27 साल की उम्र तक अप्लाई करने की छूट दी गई है। जबकि इसी श्रेणी में महिला आवेदक 28 साल तक अप्लाई कर सकती हैं।

वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए कम से कम 18 और ज्यादा उम्र 30 साल रखी गई है।

वहीं, जनरल में हाईट 165 सेंटीमीटर और ओबीसी आदि के लिए 160 सेंटीमीटर हाईट का पैमाना तय किया गया है। चेस्ट सामान्य के लिए 81-86, एससी के लिए 79-84 सेंटीमीटर को योग्यता दी जाएगी।

सभी कैंडिडेट्स का वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है। वहीं, फीमेल आवेदकों की हाईट को 155 सेंटीमीटर रखा गया है। 

आवेदन फीस के बारे में भी आपको आगे बता रहे हैं। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 675 रुपये है। यही कमजोर सामान्य वर्ग को देनी होगी।

उधर,  एससी-एसटी और फीमेल कैटेगरी के लिए फीस केवल 180 रुपये रखी गई है।