home page

Rajasthan में 3531 पदों को भरने के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, Apply करने के लिए ये है पूरा Process

Rajasthan सरकार की ओर से कई पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है।  

 | 
d

Newz Funda, Jaipur Rajasthan सरकार की ओर से Recruitment निकाली गई है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जिसके बाद इन पदों के लिए अप्लाई करने संबंधी भी शर्तें रखी गई हैं। आपको बता दें कि सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

खास बात यह है कि अनुबंध के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन पदों को भरा जाना है। भर्ती 3531 खाली पदों को लेकर की जानी है।

इन पदों में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3071 पोस्ट फिल की जाएंगी। वहीं, बात करें अनुसूचित क्षेत्र की तो 460 लोगों को लिया जाना है।

अप्लाई करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर लिंक दिया गया है।

जिस पर क्लिक करके अप्लाई किया जा सकता है। ये भी शर्त रखी गई है कि चयनित अभ्यर्थी को केवल एक साल के लिए ही नौकरी दी जाएगी।

इसके बाद अवधि को समाप्त माना जाएगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 दिसंबर 2022 रखी गई है। जिसके लिए पेपर अगले साल फरवरी में होगा। 

इन योग्यताओं को करना होगा पूरा

कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी या जीएनएम पास इसके लिए अप्लाई कर सकता है।

या फिर बीएससी नर्सिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएएमएस पास व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। 21 से 40 साल का आदमी ही योग्य होगा, जिसको 25 हजार रुपये महीना सैलरी प्रदान की जाएगी।

सामान्य व क्रीमीलेयर ओबीसी के लिए 450 रुपये की फीस आवेदक को देनी होगी। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर व नॉन क्रीमिलेयर के लिए 350 रुपये तक फीस रखी गई है।

वहीं, एससी,  एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये का भुगतान किए जाने की बात कही गई है।