home page

PM Modi in Rozgar Mela: नौकरी के लिए तैयारी कर लें युवा, 71,426 की लिस्ट जारी,PM के द्वारा बांटे गये है अपॉइंटमेंट लेटर

PM Modi in Rozgar Mela: देश में बेरोजगारी दिन-दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसको देखते हुए देश के पीएम ने बीते साल धनतेरस पर सेंट्रल लेवल पर रोजगार मेला लगाने का ऐलान किया था. जिसके तहत 10 लाख लोगों को नौकरियां दी जानी है.

 | 
rojgar mela 2023

Newz Funda, New Delhi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक वीडियो कांफ्रेंस की थी, जिसमें सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लोगों से बातचीत करके उनके बारे में कुछ जानकारियां ली थी. आज भी करीब 71000 लोगों को अपॉइंट्मेटं लेटर प्रदान किये गये हैं. 

पीएनबी में नौकरी पाने वाली पश्चिम बंगाल की सुप्रभा बिस्वास ने जानकारी दी है कि वह अपने परिवार को सहयता देने में सक्षम हुई है. क्योंकि उनके पिता लोगों के घर-घर जाकर मजदूरी का काम करती है और उनकी मां एक हाउसवाइफ हैं.

प्रधानमंत्री ने डिजिटल लेनदेन को लेकर लोगों का जायजा भी लिया. "डिजिटल लेनदेन को लेकर पुछा कि आपके पास इसका क्या अनुभव है. क्या लोग डिजिटल लेनदेन को लेकर एग्रेसीव है या नहीं?"

सुप्रभा ने जवाब दिया, "हम लोगों से एक बैंकिंग ऐप इंस्टॉल करने की सलाह देते हैं. जिससे लोगों को किसी को पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंक आने की जरुरत नहीं है और भी कई काम ऐसे हैं जो इस ऐप के द्वारा किये जा सकते हैं. 

जम्मू के बच्चे ने कही ये बात 

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक यूवा फैजल शौकत शाह ने जानकारी दी कि उसे एनआईटी श्रीनगर में नौकरी मिली थी. फैजल ने कहा, "मुझे एनआईटी श्रीनगर में काम करने का मौका दिया गया है.

मुझे बहुत खुशी हो रही है कि रोजगार मेले से मुझे मेरी आजिविका चलाने में सहायता मिल रही है और आज मैं जो आपसे बात कर रहा हूं तो यह मेरे लिए एक उपलब्धी से कम नहीं हैं. यह मेरा सोभाग्य है कि मैं देश के पीएम के साथ बात कर रहा हूं.

एक और रिक्रूट ने कहा कि, "वे भी कहीं सेटल होना चाहते हैं. उम्मीद है कि वो भी मेरी उन्नती को देख देश की प्रगति में सहयोग देंगे और मन लगाकर मेहनत करेंगे. एक मेरा दोस्त है जो मेरी नौकरी को देख प्रेरित हुआ है और अब वह मन लगाकर मेहनत कर रहा है.

"उम्मीद है कि रोजगार मेला आने वाले समय में लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास के कार्यों के लिए अच्छे व सही अवसर प्रदान करेगा.

बता दें कि पीएम ने 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए "रोजगार मेला" शुरू किया था और बेरोजगारी के इस मुद्दे को खत्म करने का फैसला लिया है. इसी बीच पिछले आठ साल में रोजगार क्रिएट करने के लिए सरकार काम कर रही है. जिसका फल आज देखने को मिल रहा है.

प्रधानमंत्री ने बीते साल धनतेरस पर सेंट्रल लेवल पर एक रोजगार मेला लगाने की पहल की थी. यह केंद्र सरकार के लेवल पर 10 लाख नौकरियां देने के लिए इस मेले की शुरुआत की गई थी. जिसका कुछ हद तक फायदा कई लोगों को मिला है. 

पहली फेज में अलग अलग सरकारी नौकरियों के लिए 75,000 से ज्यादा लोगों को ज्वाइंनिंग लेटर देने की बात कही है. साथ ही पीएम मोदी ने रिकॉर्ड मुद्रास्फीति और बेरोजगारी से देशभर में आ रही चुनौतियों को स्वीकार किया है और कहा कि भारत तरह से प्रयास कर रहा है. जल्द ही देश से यह बेरोजगारी दूर होने वाली है.