home page

रेल कौशल विकास योजना के लिए Online Registration शुरू, इन पदों पर होगी भर्ती; जान लीजिए योग्यता और शर्तें

रेल कौशल विकास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए कुछ योग्यताएं रखी गई हैं।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi अगर आप रेलवे में नौकरी की बाट जोह रहे हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें कि अब रेलवे की ओर से RKVY यानी रेल कौशल विकास योजना को लेकर Online Registration 2023 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

जिसके लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं। खास बात है कि आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं। जिसके बाद अगले साल इसके लिए ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग की खास बात यह है कि दिसंबर 2023 में होगी और कोई फीस नहीं ली जाएगी।

इसके लिए लगभग पूरे देश से 50 हजार लोगों का चयन कर उन्हें 100 घंटे के लिए ट्रेंड किया जाएगा। किस फील्ड में जाना है, ये आपके लिए ऑप्शनल होगा।

इसके लिए इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, फिटर आदि कोर्स कर चुके लोग आवेदन कर सकेंगे। यानी बेसिक ऑफ आईटी की जानकारी होनी जरूरी है। जिसके बाद छात्रों को रोजगार के लिए मौके दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि इस योजना को पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया है। जिसके लिए हर साल लगभग 50 हजार लोगों को फाइनल करके 100 घंटे की ट्रेनिंग दी जाती है। जो बिना कोई फीस होती है। इसका उद्देश्य ही लोगों को नौकरी के लिए ट्रेंड करना है।  

इन शर्तों को पूरा करना होगा

भारत का मूल निवासी, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है और 10वीं पास है, आवेदन कर सकता है। ट्रेनिंग का मकसद किसी नौकरी का दावा नहीं है। जो 100 घंटे की ट्रेनिंग होगी, उसका सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। 

व्यक्ति स्वस्थ होना चाहिए। ट्रेनिंग के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। 100 घंटे की ट्रेनिंग लगभग 21 दिन में होगी।
खास बात है कि ट्रेनिंग तो ऑफलाइन होगी, लेकिन आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे।

जो लोग अप्लाई करेंगे, उनके पास आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मतदाता पहचान पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर जरूरी है।
इसके अलावा जीमेल आईडी या कोई अन्य दस्तावेज हो। 

यहां करना होगा आवेदन
https://railkvy.indianrailways.gov.in  

इस साइट पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। मोबाइल पर आईडी और पासवर्ड को मिलने के बाद मांगी गई जानकारी देनी होगी।