home page

Teacher Recruitment को लेकर नोटिफिकेशन जारी; 10000 से ज्यादा पदों पर इस Date से शुरू होगी भर्ती, ऐसे होगा Selection

Rajasthan में जल्द ही 10000 पदों पर Teacher Recruitment की जानी है। जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।  

 | 
dfsa

Newz Funda, Jaipur Rajasthan में Teacher Recruitment 2022 को लेकर नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी किया गया है।

जिसके बाद टीचर बनने की सोच रहे लोगों के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। आपको बता दें कि यहां पर टीचर्स के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है।

जिसके लिए प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया गया है। दरअसल राजस्थान के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती की जानी है।

यहां पर 10 हजार शिक्षकों के लिए वेकेंसी है। लेकिन खास बात यह है कि इन पदों पर कॉन्ट्रेक्ट बेस पर भर्ती की जा रही है।

वहीं, राज्य सरकार की ओर से भी इस बाबत माध्यमिक शिक्षा विभाग को आदेश दे दिया गया है कि वह 10000 अंग्रेजी माध्यम सहायक अध्यापकों (English Medium Assistant Teachers) को लेकर पदों को भरें।

इन पदों में असिस्टेंट टीचर लेवल-1 के 7140 लोगों को रखा जाना है। वहीं, असिस्टेंट टीचर लेवल-2 गणित के 1430 पदों को प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा।

वहीं, इनमें से असिस्टेंट टीचर लेवल-3 अंग्रेजी के 1430 पद अभी खाली हैं, जिसके लिए कवायद शुरू की गई है। 

असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर चयन के बाद इन लोगों को 16900 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

तय शर्तों के हिसाब से ये लोग अगर 9 साल की सर्विस पूरी कर लेते हैं, तो प्रमोशन के साथ 29600 रुपये सैलरी बढ़ा दी जाएगी।

भर्ती के लिए डीईओ मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा को रिस्पांसिबिलिटी दी गई है। ऑनलाइन आवेदन इसके लिए मांगे गए हैं।

वहीं, शैक्षणिक योग्यता के 75  प्रतिशत नंबर इसमें रखे गए हैं। 25 प्रतिशत नंबर प्रशैक्षिक योग्यता के निर्धारित किए गए हैं। पोस्टिंग पहले एक साल के लिए स्कूलों में की जाएगी।  

इन शर्तों का पूरा करना जरूरी

असिस्टेंट टीचर लेवल-2 यानी असिस्टेंट टीचर (अंग्रेजी और गणित) के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नंबर चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी माध्यम से स्नातक की शर्त रखी गई है।

वहीं, बीएड या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम नंबरों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास होनी भी जरूरी है। इसके बाद ही चयन किया जाएगा।

असिस्टेंट टीचर लेवल-1 - कैंडिडेट्स ने न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में पास की हो।

इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम नंबरों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा पास की हो।