home page

NDA Exam 2022-23 : अप्रैल में है परीक्षा, पास करने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें क्या होगा पैटर्न

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग, नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए एनडीए की परीक्षा का हर वर्ष दो बार आयोजन किया जाता है। इस साल एनडीए 1 परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जा रही है।
 | 
NDA Exam

Newz Funda, New Delhi  संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए परीक्षा का हर वर्ष दो बार आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग, नौसेना अकादमी में प्रवेश के लिए होती है। 

हर साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी 350 से 400 उम्मीदवारों को कोर्सों में भर्ती करती है। यहां से प्रशिक्षित होकर उम्मीदवार देश की सेनाओं में अधिकारी बनते है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए परीक्षा ही एकमात्र उम्मीद है। 

स साल एनडीए 1 परीक्षा 16 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। जिसके लिए यूपीएससी ने उम्मीदवारों से आवेदन लिए जा चुके है। यदि आप भी एनडीए परीक्षा के जरिए अधिकारी बनना चाहते हो, तो  NDA Video Course आपको अपना सपना पूरा करने में सहायता करेगा। 

हर साल सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सफलता के एनडीए कोर्स के माध्यम से अपना अधिकारी बनने का सपना पूरा किया है। 

बचे हुए दिनों में ऐसे करें बेहतर तैयारी

-इस परीक्षा में अब सिर्फ 11 हफ्तों का समय ही बचा है। अभ्यर्थियों को इन दिनों में अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाना चाहिए। सभी अभ्यर्थियों को जल्दी से सिलेबस पूरा करके रिवीजन पर जोर देना चाहिए। 

-अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी के दौरान बनाए गए सभी नोट्स का अच्छे से रिवीजन कर लेना चाहिए। 

-तैयारी करते समय अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को एक दो शब्दों में लिख लेना चाहिए, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले इसके जरिये क्विक रिवीजन कर सकें।

- अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने से पहले मॉक टेस्ट्स और प्रीवियस ईयर के पेपर से अभ्यास जरूर कर लेना चाहिए। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर को समझने में सहायता मिलेगी और परीक्षा के लिए उनकी स्पीड भी बेहतर बनेगी।

 परीक्षा का पैटर्न

NDA/NA 1 लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 300 अंक के गणित के तथा 600 अंक के सामान्य योग्यता के प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य योग्यता टेस्ट के 600 अंकों के लिए होने वाली परीक्षा में 200 अंक के अंग्रेजी के प्रश्न तथा 400 अंक के सामान्य जानकारी के प्रश्न होंगे। 

इस परीक्षा के लिए  पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस परीक्षा में गणित के पेपर और सामान्य योग्यता के पेपर को हल करने के लिए ढाई-ढाई घंटे का समय मिलेगा। निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, इसके लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंक काटे जाएगे।

नियुक्ति और वेतन

विभिन्न सैन्य अकादमियों में प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स को सेना के विंग के अनुसार स्थायी कमीशन दिया जाता है। कैडेट्स को थल सेना में लेफ्टिनेंट, नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट और वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रैंक नियुक्ति दी जाती है। 

इसके साथ ही  सेवा अकादमियों में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार 56,100 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाता है। इन सब के अलावा कई अन्य सुविधाएं एवं लाभ दिये जाते है। 

लेफ्टिनेंट के तौर पर नियुक्ति होने पर  10 (रु. 56,100 – 1,77,500 रुपये) के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही सैन्य सेवा वेतन यानि एमएसपी (रु.15,500 प्रतिमाह) और कई प्रकार के भत्ते और राशन दिये जाते है। 

थल सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन प्राप्त करने बाद जनरल की रैंक तक प्रोन्नति दी जाती है। इसी प्रकार नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट के कमीशन के बाद एडमिरल तक और वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद एयर चीफ मार्शल की रैंक तक प्रमोशन दिया जाता है।

safalta app से बनाये अपना करियर

देश की जानी - मानी एडटेक कंपनी ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स की शुरुआत की है, जिससे आप घर बैठे किसी भी फील्ड को अपना प्रोफेशनल बना सकते है। 

यहाँ आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे सभी जवानों के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज है। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अपना करियर बना रहे है। 

आप भी सफलता से जुडकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी परीक्षा की तैयारी कर सकते है। 

एनडीए एन परीक्षा की चयन प्रक्रिया 

यूपीएससी एनडीए की चयन प्रक्रिया में दो चरण होते हैं - लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) टेस्ट और साक्षात्कार।

- लिखित परीक्षा के पहले चरण में उत्तीर्ण घोषित उम्मीदवारों को थल सेना, वायु सेना चयन बोर्ड, नौसेना चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले टेस्ट और साक्षात्कार के दूसरे चरण में सम्मिलित होना होता है।

- एसएसबी केंद्र पर योग्य उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाता है। दोनों चरणों में योग्य पाए गए एसएसबी से अनुशंसित उम्मीदवारों की जांच सेना चिकित्सा अफसर बोर्ड द्वारा की जाती है।

NDA में  प्रशिक्षण 

एनडीए चयन प्रक्रिया और अन्य परीक्षणों में सफल घोषित उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग और नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया जाता है। इस प्रशिक्षण की अवधि तीन साल तय की गई है, जिसमें पहले ढाई वर्षों के दौरान एकेडमिक तीनों ही सेनाओं के लिए एक समान होती है।

जिसे पूरा करने पर कैडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री (विंग के अनुसार बीए/बीएससी/बीएससी कम्प्यूटर/बीटेक) दी जाती है। वहीं नौसेना अकादमी के चयनित उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला 4 वर्ष का शैक्षणिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। 

इन कैडेट्स को बीटेक डिग्री दी जाती है। उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पास होने के बाद अलग-अलग सैन्य अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाता है।

NDA NA Exam के बाद किस विवि. की डिग्री

NDA NA Exam के बाद कोर्स में दाखिल होने वाले कैंडिडेट्स को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री दी जाती है।