home page

Ministry of Textiles Bharti 2023 : कपड़ा मंत्रालय में नौकरी पाने के लिए करें आवेदन, लाखों में होगी सैलरी, देखें पूरी डिटेल

Central Silk Board Recruitment 2023 : भारत सरकार (Government Of India) के वस्त्र मंत्रालय ने सरकारी नौकरी का एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत 146 पदों की भर्ती की जानी है. 

 | 
jobs

Newz Funda, New Delhi यदि आप काफी समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद होने वाली है. बता दें कि अगर आप बेरोजगार हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो हमारी द्वारा दी गई यह जानकारी आपकी किस्मत खोल सकती है. 

Vacancy Details:

केंद्रीय रेशम बोर्ड यानि Central Silk Board में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 142 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई हैं। जिसमे सभी पदों के लिए अलग अलग सीटो की संख्या निर्धारित की गयी हैं। वहीं अगर आप नोटिफिकेशन की अधिक जानाकारी पाना चाहते हैं तो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

◆ Assistant Director(A&A) : 04 पद

◆ Computer Programmer : 01 पद

◆ Assistant Superintendent (Admin) : 25 पद

◆ Assistant Superintendent (Tech) : 05 पद

◆ Stenographer (Grade–I) : 04 पद

◆ Library And Info Assistant : 02 पद

◆ Junior Engineer (Electrical) : 05 पद

◆ Junior Translator (Hindi) : 04 पद

◆ Upper Division Clerk (UDC) : 85 पद

◆ Stenographer Grade-II : 04 पद

◆ Field Assistant : 01 पद

◆ Cook : 02 पद

Educational Qualification:

केंद्रीय रेशम बोर्ड यानि Central Silk Board में इन पदों पर Online Apply करने के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) तय की गयी हैं। शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक के माध्यम से Official Notification को पढ़ सकते हैं।

Age Limit: इस भर्ती (Central Silk Board Bharti 2023) में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को केंद्रीय रेशम बोर्ड यानि Central Silk Board के तरफ से अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी हैं। 

अरक्षित वर्गों (Reserve Category) को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक के माध्यम से Official Notification को पढ़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आयू में कोई अन्य छूट नहीं दी जायेगी. 

Selection Process:

इस भर्ती (Central Silk Board Bharti 2023) में विभिन्न पदों पर अभ्यार्थी का चयन Written Exam के आधार पर किया जायेगा। बता दें की Written Exam हो जाने के बाद चयनित अभ्यार्थी को Skill Test, Documents Verification और मेडिकल परिक्षण (Medical Exam) के लिए बुलाया जायेगा।

Application Fees:

बताते चलें की इस भर्ती (Central Silk Board Bharti 2023) में आवेदन करने वाले अभ्यार्थी का आवेदन शुल्क वस्त्र मंत्रालय (Ministry of Textiles) के तरफ से अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी हैं । Group -A के General, OBC और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000/- रूपए, Group -B & C के General, OBC और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750/- रूपए तथा
SC, ST, PWD और सभी वर्गों की महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फीस 0/- निर्धारित की गयी हैं।

वहीं Application Fees का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन 

इच्छुक व योग्य अभ्यार्थी इन पदों (Central Silk Board Bharti 2023) पर आवेदन करना चाहते हैं वे केंद्रीय रेशम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 16 January, 2023 तक Online Apply कर सकते हैं।

(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

बता दें की इन पदों के लिए Online Apply की प्रक्रिया बीते 24 December, 2022 से शुरू हो गई हैं।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here