home page

Jack Dorsey Sorry On Twitter: ट्विटर पर लगातार छंटनी के बाद सामने आए संस्थापक जैक डोर्सी, पूर्व कर्मचारियों से कहा-I Am Sorry

ट्विटर के एलन मस्क के हाथ में आते ही हो रही छंटनियों के बीच संस्थापक जैक डोर्सी ने पूर्व कर्मचारियों से सॉरी मांगी है।

 | 
d

Newz Funda, New Delhi एलम मस्क के कमान संभालने के बाद से ही Twitter से लगातार कर्मचारियों को निकाला जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण के बाद अब संस्थापक Jack Dorsey सामने आए हैं। जिन्होंने पूर्व कर्मचारियों से सॉरी फील की है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आई है, जिसके बाद से ही कर्मियों को बाहर किया जाने लगा है।

ऐसे में अब जैक डॉर्सी सामने आए हैं। एलन मस्क ने अब तक ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अफसरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने अब शनिवार को सामने आकर माफी मांगी और कहा कि इन कर्मचारियों ने ही माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बहुत तेजी से आगे लाने का काम किया।

ट्विटर को खूब विकसित किया। अब 50 प्रतिशत लोगों को बाहर कर दिया गया है। 

जैक डोर्सी ने कहा है कि जो लोग ट्विटर में काम कर रहे हैं या कर रहे थे, वे काफी मजबूत हैं और अपने लिए सही रास्ता चुन लेंगे।

मुझे लग रहा है कि कठिनाइयों से पार पा लेंगे और नाराजगी का भी मुझे अहसास है। मैंने भी उनके साथ काम किया है और मेरी भी कोई जिम्मेदारी बनती है।

उनके साथ जो भी हुआ है, मैं उसके लिए सॉरी चाहता हूं। जिन लोगों ने काम किया है, मैं उनसे प्यार करता हूं।

ब्लू टिक के लिए मांगे जा रहे हैं 8 डॉलर

जैक डोर्सी ने ही पिछले साल नवंबर में बड़ा डिसीजन लिया था, जिसके तहत पराग अग्रवाल को ट्विटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इसके बाद ही वे ट्विटर के नए CEO के तौर पर सामने आए थे। अब टि्वटर को एलन मस्क ने खरीदने के बाद से कई बड़े अफसरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जिसकी लिस्ट में पराग का नाम भी शामिल है। आपको बता देते हैं कि नए मालिक के तौर पर एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने का एलान किया है।

इस फैसले को लोगों की ओर से गलत बताते हुए निंदा की जा रही है। हालांकि मस्क की ओर से फैसले को सही ठहराते हुए डटे रहने की बात कही गई है।