home page

Indian Navy Nokri 2023: इंडियन Navy ने बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां कर सकते हैं आवेदन, देखें वैकेंस की पूरी जानकारी

Indian Navy Nokri 2023:Navy has issued notification of bumper recruitment, you can apply here, see complete details of vacancies

 | 
navy joining 2023

Newz Funda, New Delhi इंडियन नेवी ने बंपर भर्ती का एक नोटफिकेशन जारी किया है. विभाग में नौकरी करने के चहितों के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है. यदि आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया  13 जनवरी से शुरु हो गयी है. उम्मीदवार अंतिम तारिख यानी 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आवदेन प्रक्रिया को बंद कर दिया जायेगा.

Indian Navy SSC Executive Recruitment 2023: Indian Navy ने भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में जून 2023 (AT 23) से Start होने वाले Course के लिए नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत कार्यकारी शाखा (खेल और कानून) के पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया है. जिसको आप ऑफिशियल वेबसाइट रपर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 13 जनवरी 2023 से 28 जनवरी 2023 के अंतराल में ही आवेदन कर सकते हैं . बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो बिना देरी किये विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इन पदों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती प्रक्रिया से एसएससी एग्जीक्यूटिव लॉ के 2 पद और एसएससी एग्जीक्यूटिव के दों पदों पर भर्ती की जायेगी. जिसका नोटिफिकेशन आप विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Eligibility Criteria for Indian Navy SSC Executive Recruitment 2023

Educational Qualification

SSC Executive (Law): अब बात करें योग्यता कि तो कम से कम 55 फीसदी नंबरों के साथ एडवोकेट्स एक्ट, 1961 के तहत एक एडवोक्ट की तरह नामांकन के लिए कानून में डिग्री की होनी चाहिए. इस एंट्री को करने के लिए आवेदन करने वाले के पास काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए.

SSC Executive (Sports): उम्मीदावर के पास रेगुलर की पोस्ट ग्रेजुएट या BA/ B. TAK किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पास होनी चाहिए.  NATIONAL इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से स्पोर्ट्स कोचिंग का डिप्लोमा भी होना चाहिए.

स्पोर्ट्स (कोचिंग) में MSC वाले उम्मीदवारों को SSB के लिए शॉर्ट लिस्टिंग में पहला नाम दिया जाना है. कैंडिडेट को सीनियर लेवल नेशनल चैंपियनशिप / गेम में एथलेटिक्स / स्विमिंग में भाग लेने के सर्टिफकेट होने बहुत जरुरी है. यदि इनमें से कोई भी योग्यता उम्मीदवार के पास नहीं होती है तो वह आवेदन नहीं कर सकता है.

Indian Navy SSC Executive Recruitment 2023: Selection Criteria

डिग्री पास युवाओं में जो आवेदन करता है तो उसकी एक लिस्ट तैयार की जाती है उसके हिसाब से मैरिट दी जानी है. योग्यता डिग्री में पात्रों द्वारा प्राप्त अंको को वेबसाइट joinindiannavy.gov.in/files/normalisation.pdf पर ही नॉर्मलाइजेशन किया जाना है. 

SSB नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी. मेडिकल परीक्षा में फिट घोषित उम्मीदवारों को वैकेंसी के आधार पर ही जॉब दी जायेगी. अगर विभाग के पास कोई वैकेंसी नहीं बचती है तो बाद में किसी भी उम्मीदवार की डिग्री अकों को पास नहीं किया जायेगा.