home page

Indian Air force Bharti 2022 : Indian Airforce में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Indian Air force Recruitment 2022 : अगर आपने ITI की है और अब अप्रेंटिस करना चाहते हो तो आपके लिए इससे सुनहरा मौका और कोई नहीं हो सकता है, बता दें कि भारतीय वायुसेना ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे है.

 | 
indian air force

Newz Funda, New Delhi भारतीय वायुसेना यानि Indian Air force के कानपुर एयरफोर्स स्टेशन में 250 अप्रेंटिस की भर्ती निकली है।

Indian Air force Station Kanpur की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार फिटर, मशीनिस्ट, गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर, मेटल शीट वर्कर, टर्नर समेत कई ट्रेड्स के लिए Bumper Vacancy निकाली है।

टर्नर : 20 पद

मशीनिस्ट : 30 पद

फिटर : 110 पद

शीट मेटल वर्कर : 25 पद

गैस एवं इलेक्ट्रिक वेल्डर : 30 पद

कारपेंटर : 10 पद

इलेक्ट्रशियन : 20 पद

ड्रॉफ्टसमैन मैकेनिकल : 05 पद

Educational Qualification:

भारतीय वायुसेना यानि Indian Air force में इन पदों पर भर्ती (Indian Air force Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में Industrial Training Institute- ITI किया होना चाहिए।

Age Limit:

बता दें की Indian Air force में अप्रेंटिसशिप के लिए अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।

Selection Process:
● सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) होगी।

● इसके बाद Skill Test और Interview होंगे।

● इसके बाद Documents Verification और Medical Test होंगे।

How To Apply:

● सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● अब लॉग इन करके Application Form सबमिट करें।

● Application Form सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here