home page

How To Become DGP : DGP कैसे बनें ? जानिए योग्यता, आयु सीमा और सैलरी समेत ये जानकारी

How To Become DGP, UPSC IPS : किसी राज्य के पुलिस विभाग (State Police Department) में सबसे बड़ा डीजीपी का ही होता है. लेकिन जितना नाम लेना आसान है उससे ज्यादा बनना मुश्किल है.

 | 
dgp कैसे बनें

Newz Funda, New Delhi यदि आप भी इस पद की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत फायदेमंद होने वाली है. बता दें कि आज की इस अपडेट के माध्यम से हम डीजीपी पद पर भर्ती होने की पूरी जानकारी देंगे. 

बता दें कि डीजीपी के उपर बहुत जिम्मेदारी होती है. आज हम इस पोस्ट में Police Department के सबसे बड़े पोस्ट के बारे में जानेंगे. आज इसके साथ ही समझेंगे की इस पोस्ट पर काम करने के लिए Qualification एवं महत्वपूर्ण जानकारियां…

DGP कैसे बनते हैं:

बता दें की जो व्यक्ति Director-General of Police (DGP) बनने का सपना देख रहा है वह यह जान लें, कि उसे स्नातक यानि Graduation पूरा होने के बाद IPS यानि Indian Police Service का एग्जाम देना पड़ता है. 

जो स्टूडेंट्स इस IPS- Indian Police Service एग्जाम में सफल होते हैं वही आगे चलकर Promotion से Director-General of Police (DGP) बनते हैं. आपको बताते चलें की UPSC IPS का एग्जाम बहुत ही कठिन होता है और इस UPSC IPS एग्जाम में सफल होने के लिए कैंडिडेट को निरंतर मेहनत करनी पड़ती है।

DGP बनने के लिए योग्यता:

● Director-General of Police (DGP) बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं यानि इंटर की परीक्षा पास करनी होगी, फिर चाहे कोई भी संकाय (I.SC., I.COM, & I.A) से ही क्यों न हो.

● Director-General of Police (DGP) बनने के लिए कैंडिडेट को कम से कम किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी (A Recognized University) से किसी भी विषय से Graduation करना अनिवार्य है क्योंकि बिना ग्रेजुएट कैंडिडेट यूपीएससी (UPSC IPS Exam) के फॉर्म के लिए Online Apply नहीं कर सकता है।

● DGP बनने के लिए कैंडीडेट को UPSC के द्वारा संचालित UPSC IPS Exam को अच्छे नंबर के साथ पास करना होता है. क्योंकि सिर्फ IPS Officer ही आगे जाकर DGP बन सकते हैं।

DGP बनने के लिए उम्र सीमा:

जैसे कि हम जानते हैं कि Director-General of Police (DGP) ही बन सकते है, इसीलिए इसकी आयु सीमा भी आईपीएस ऑफिसर के एग्जाम (UPSC IPS Officer Exam) के अनुसार ही तय की गई है. 

बता दें General वर्ग के कैंडीडेट के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक की गई है. वहीं OBC वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए इस आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है और SC-ST वर्ग के कैंडिडेट्स को इस आयु सीमा यानि Age Limit में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है। (How to Become DGP, UPSC IPS).

DGP की सैलरी:

अब अगर Director-General of Police (DGP) Officer की सैलरी की बात करें तो बता दें यह पुलिस विभाग (Police Department) का सबसे ऊंचा पद होता है इसीलिए Director-General of Police (DGP) को पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा सैलरी भी मिलती है. डीजीपी को हर महीने लगभग ₹56000 से लेकर ₹225000 तक की सैलरी मिलती है.साथ ही साथ हर महीने DGP को ग्रेड पे (Grade Pay) भी मिलता है।

ध्यान दें कि डीजीपी (DGP Officer) को सेलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती है जैसे:–

● बताते चलें Director-General of Police (DGP) Officer को रहने के लिए एक सरकारी निवास (Official Residence) तथा उस निवास में कई सारे नौकर भी होते हैं, जैसे कि चौकीदार, रसोई आदि।

● DGP पोस्ट पर काम करने वाले को एक सरकारी वाहन के साथ एक ड्राइवर की भी सुविधा मिलती है। इसी के साथ फैमिली व बच्चों के स्वास्थय का भी इंस्योरेंस भी दिया जाता है. 

● DGP Officer को मेडिकल इंश्योरेंस (Medical Insurance) जैसी सुविधा भी मिलती है।

● DGP Officer को Free Electricity, Free Telephone की सुविधा भी मिलती है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई के लिए भी खर्च दिया जाता है.