home page

External Affairs Ministry : बिहार सहित इन राज्यों में निकली सरकारी नौकरी, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

External Affairs Ministry Recruitment 2022 Apply : विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय सेंट्रल पासपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ने ऑफिसर के पदों के लिए आवदेन मांगे हैं. यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द ही आवेदन करें. 

 | 
vides mantralue

Newz Funda, New Delhi विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) द्वारा Deputy Passport Officer की नियुक्ति सेंट्रल पासपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के देश के विभिन्न शहरों में मौजूद कार्यालयों में कुल 8 पदों पर की जाएगी।

कोयंबटूर : 01 पद

विजयवाड़ा : 01 पद

अहमदाबाद : 01 पद

चंडीगढ़ : 01 पद

गाजियाबाद : 01 पद

लखनऊ : 01 पद

मदुरै : 01 पद

पटना : 01 पद

आपको बता दें यह भर्ती (External Affairs Ministry Recruitment 2022) डेप्यूटेशन बेसिस पर हो रही है।

Eligibility Criteria:

इन पदों पर भर्ती (External Affairs Ministry Recruitment 2022) के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो पैरेंट कैडर या Department में नियमित तौर पर Naukri कर रहे होंगे या और साथ में पे मैट्रिक्स लेवल-10 के पद पर 05 साल काम का अनुभव होगा. या फिर पासपोर्ट या सर्कुलर या इमीग्रेशन या एडमिनिस्ट्रेशन या फाइनेंस या अकाउंट्स या विजलेंस या इसके समकक्ष विभाग में 05 साल का Experience होना चाहिए।

Salary:

बताते चलें की इन पदों (External Affairs Ministry Recruitment 2022) पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी- वेतनमान 67700-208700 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

How To Apply:

इन पदों पर भर्ती के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से Application Form डाउनलोड कर Offline Apply कर सकते है। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

Application Form – Click Here

Download Notification – Click Here