home page

Elon Musk: Twitter ने सभी भारतीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, छंटनी के पीछे दिया इन कारणों का हवाला

ट्विटर से बड़ी खबर आ रही है। कंपनी की ओर से सभी भारतीय कर्मियों को निकाल दिया गया है। 

 | 
एलन

Newz Funda, New Delhi ट्विटर, जोकि एक बड़ा माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहलाता है, को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।

आपको पता होगा कि इस साइट का अधिग्रहण अब एलन मस्क के हाथ में है। जिसके बाद लगातार बड़े चेंजेज किए जा रहे हैं। अब जो खबर सामने आ रही है, वह भारतीयों के लिए सुखद नहीं है।

बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से 4 नवंबर को ज्यादातर कर्मचारियों को हमारे देश से निकाल दिया गया है। यानी भारतीय कर्मियों की छुट्टी कर दी गई है।

कंपनी की ओर से मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन और इंजीनियरिंग विभाग में यह कदम उठाया गया है। जहां से बड़ी संख्या में वर्कर्स को निकाला गया है।

इसकी जानकारी एक मेल करके दी गई है कि कई विभागों में बड़े स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं।  

ये लिखा गया है मेल में
हैरानी की बात है कि सुबह 4 बजे सभी लोगों को एक मेल भेजी गई।

जिसमें कहा गया कि ट्विटर को एक बार फिर से सही रास्ते पर लाने के लिए अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे।

अगर आप किसी ऑफिस में हैं या ऑफिस जा रहे हैं, तो कृपया घर लौट आएं।

हम कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और यूजर डाटा के लिए सभी ऑफिसेज को अस्थायी रूप से बंद कर देंगे। 

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल की पहले ही छुट्टी की जा चुकी है। वहीं, कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी सप्ताह भर पहले काम पर न आने के कह दिया गया था।

कंपनी की ओर से पूरे स्टाफ में कमी करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमारे देश में की जा रही छंटनी भी उसी का हिस्सा बताई गई है।

फिलहाल भारत में ट्विटर के 300 कर्मचारी काम कर रहे हैं। लगभग 50 को छोड़ बाकी को काम नहीं करने की बात सामने आ रही है।

आने वाले समय में जो होगा, उसको अभी बयान करना मुश्किल है।