home page

CET: एग्जाम कैंडिडेट के लिए हरियाणा सरकार ने जारी की खास सुविधा, GM को जारी किए ये आदेश

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CET के लिए कैंडिडेट्स को परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए सरकान ने फ्री बस सेवा शुरू की है।

 | 
cet

Newz Funda, Chandigarh कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए सरकार खास सुविधा लेकर आई है। 5 और 6 नवंबर को पेपर का आयोजन किया जाना है।

आपको बता दें कि पेपर अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से फ्री बस सेवा उपलब्ध करवा जा रही है। इसके लिए राज्य परिवहन की 13700 निजी व रोडवेज बसों का प्रबंध किया गया है।

खास बात यह है कि सरकार महिला अभ्यर्थी के साथ जाने वाले एक परिजन या सहायक का किराया भी नहीं लेगी। इनके एक पारिवारिक मेंबर को जाने की छूट दी गई है।

इसके लिए परिवार पहचान पत्र दिखाना होगा। जिसके बाद यात्रा की परमिशन रहेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक भी फ्री लाया जाएगा।

बता दें कि सरकार की ओर से इसके लिए प्रत्येक जिले में DTC को यह जिम्मा सौंपा गया है। इस बाबत सभी जिलों के जीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

ग्रुप-C के पदों की भर्ती होनी है, जिसके 5 और 6 नवंबर CET एग्जाम लिया जाना है। इस पेपर के लिए 1136874 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

बता दें कि इनमें 695241 पुरुष और 441628 महिलाएं शामिल हैं। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाने हैं, जिसके लिए एक घंटे और 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

हालांकि 5वें विकल्प के फिल करने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट के समय की व्यवस्था की गई है। इस पेपर के लिए अंबाला जिले में ही करीब 30 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन किया जाना है।

दो शिफ्ट में लिया जाएगा पेपर

यहां पर करीब 11 हजार अभ्यर्थी किस्मत आजमाएंगे। परिवहन विभाग ने इसके लिए 200 निजी व सरकारी बसों को लगाने की बात कही है। 

अंबाला समेत प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए 2 शिफ्ट बनाई गई हैं। सुबह परीक्षा 10 से 11:45 बजे होगी और परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 8 बजे तय किया गया है।

शाम की शिफ्ट 3 से 4:45 बजे तक रहेगी। जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे रहेगा।