home page

Bihar BSFC Recruitment 2022 : बिहार में लेखापाल, LDC सहित कई पदों पर निकली भर्ती, बेरोजगार यूवा ऐसे करें आवेदन

Bihar BSFC Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर हैं कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड यानि BCECEB ने बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के लिए आवेदन मांगे हैं. 

 | 
bihar jobs

Newz Funda, New Delhi बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड यानि BCECEB की ओर से इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड यानि BSFCL में कुल 526 पदों को भरा जाएगा।

सहायक प्रबंधक : 262 पद

सहायक लेखा अधिकारी : 200 पद

लेखापाल : 100 पद

गुणवत्ता नियंत्रक : 101 पद

निम्न वर्गीय श्रेणी लिपिक (LDC) : 133 पद

Educational Qualification:

● सहायक प्रबंधक:
आपको बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar BSFC Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय यानि University / संस्थान यानि Institute से मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशनयानि (MBA) / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट (PGDBM) डिग्री होनी चाहिए।

● सहायक लेखा अधिकारी:

इन पदों पर भर्ती (Bihar BSFC Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को Chartered Accountancy के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Recognized University) से B.COM की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त University से B.COM की डिग्री के साथ सहायक लेखा अधिकारी के रूप में 05 वर्ष का अनुभव या केंद्र सरकार / बिहार सरकार या केंद्र सरकार / सरकारी उद्यम / निगम में समकक्ष पद होनी चाहिए।

● लेखापाल:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar BSFC Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.COM. के साथ C.A. इन्टर डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।

● गुणवत्ता नियंत्रक:
बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त University / AICTE के द्वारा स्वीकृत संस्थान से B.Sc. (Agriculture) or Food Science / Food Science & Technology / Agricultural Engineering / Biotechnology में B.Tech या B.E. डिग्री होनी चाहिए।

● निम्न वर्गीय श्रेणी लिपिक (LDC):

बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड यानि BSFC में इन पदों पर भर्ती (Bihar BSFC Recruitment 2022) के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (Recognized University) से स्नातक एवं कम्प्यूटर संचालन एवं कम्प्यूटर टंकण ज्ञान के साथ दक्षता प्राप्त होनी चाहिए।

Age Limit:

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Minimum आयु दिनांक 01 January, 2022 को 21 वर्ष होनी चाहिए।

वहीं Maximum आयु वहीं होगी जो समय-समय पर राज्य सरकार (Bihar Govt.) द्वारा निर्धारित की जायेगी।

वहीं आयु की अधिकतम सीमा दिनांक 01 January, 2022 के प्रभाव से माना जायेगा।

Important Dates:

Online Application Form भरने/ परीक्षा शुल्क भुगतान की प्रारम्भ तिथि : 13 December, 2022 Online Application Form भरने हेतु Registration की अंतिम तिथि : 02 January, 2023

Registered अभ्यर्थियों द्वारा Online Application Form भरने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान (Exam Fees Payment) हेतु चालान Download करने की अंतिम तिथि : 31 December, 2022 Registered अभ्यर्थियों द्वारा Online Application Form भरने एवं चालान / Debit / Credit Card/ UPI अथवा Net Banking के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 02 January, 2023

Online Application Form में सुधार (Edit) करने की तिथि : 06 January, 2023 से 08 January, 2023 

प्रवेश पत्र (Admit Card) निर्गत करने की तिथि : Available Soon

प्रस्तावित परीक्षा की तिथि : Available Soon

Application Fees:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (Bihar BSFC Recruitment 2022) के लिए General/ EWS/ BC/ EBC के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों को 1200/- परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

जबकि, SC / ST कोटि के पुरुष / महिला अभ्यर्थी एवं दिव्यांग कोटि (Disable Quota ) के पुरुष/ महिला अभ्यर्थियों के लिए 600/- (मी) रूपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

How To Apply:

● Bihar BSFC Recruitment 2022 के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड यानि BCECEB की ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● Online Portal of Food & Civil Supplies Corporation Ltd. 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.

● रजिस्ट्रेशन का पेज मिलेगा, आपको Online Registration करना होगा।

● Online Registration के बाद आपको यूजर आईडी पासवर्ड (User ID & Password) मिल जाएगी।

● तुरंत आप दोबारा पोर्टल लॉगिन करके Online Application Form को ध्यानपूर्वक भर सकते हैं।

● मांगे गए आवेदन शुल्क की पेमेंट (Online Application Fees) करना होगा।

● Online Payment करने से पहले एक बार Online Application Form को चेक जरूर करें।

● मांगे गए सभी दस्तावेज (Required Documents) की कॉपी स्कैन करके अपलोड करना होगा।

● Final Submit पर क्लिक करके आवेदन पत्र Submit करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।