home page

Bank Jobs: इस बैंक में 30 साल तक के कैंडिडेट्स के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन

बैंक के रिक्त पदों पर जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते है, उन्हे पंजीकरण करने से पहले नौकरी के लिए दिए गए डिटेल को जैसे योग्यताए वेतन, आवेदन प्रक्रियाए चयन प्रक्रिया और अन्य चीजें  अच्छे से देख लेना चाहिएं, ताकि कोई परेशानी ना हो।
 | 
sbi job

Newz Funda, New Delhi बैंक की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि भारतीय स्टेट बैंक सर्किल आधारित अधिकारी के पद पर भर्ती कर रहा है।

रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बैंक की ओर से आधिकारिक वेबसाइट यानी  sbi.co.in  पर 07 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। खुद को पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवारों को अगामी 4 दिसंबर  को अस्थायी रूप से ऑनलाइन परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा।

वहीं बैंक की परीक्षाएं भारत के कई केंद्रों  पर आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा से देशभर में करीब 1422 रिक्त पदों को भरा जाएंगा। बैंक की ओर से दिए गए नोटिफिकेशन में सबसे ज्यादा वैकेंसी उत्तर पूर्वी क्षेत्र के तहत उपलब्ध हैं, जिसमें 300 पद रिक्त हैं।

इसके बाद जयपुर और महाराष्ट्र  क्षेत्र में भी 200 पद रिक्त हैं। ऑनलाइन पंजीकरण करने से पहलेए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पात्रता की तारीख के अनुसार पद के लिए मानदंड को पूरा करते भी हैं या नहीं।

जो युवा पंजीकरण करना चाहते हैं वह ध्यान रखें कि वे पंजीकरण करने से पहले निम्न पदों के लिए दी गई योग्यताए वेतनए आवेदन प्रक्रियाए चयन प्रक्रिया और अन्य चीजें को अच्छे से जांच लें। 

जानें क्या होनी चाहिए योग्ता 

- बैंक के इन रिक्त पदों के लिए अलग अलग योग्यताओं को निर्धारित किया गया है। लेकिन जो जरूरी है वह है कि कैंडिडेट्स मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री, IDD  सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता को पूरा करना होगा।

- कैंडिडेट्स की आयु सीमा कम से कम 21 वष और अधिकतम आयु 30 साल तक होनी चाहिए।

क्या होगी चयन प्रक्रिया

- बैंक के रिक्त पदों के लिए होने वाली परीक्षा में सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा  होगी, जिसमें 120 नंबर के लिए ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 50 नंबर का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल है।

- ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएंगा। जिसक बाद  उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे जाएंगे।

- कैंडिडेट्स का होने वाले इंटरव्यू   50 नंबर का होगा और फ्रर्मोस के आधार पर नंबर मिलेंगे। 

क्या होगा आवेदन शुल्क 

बैंक की ओर से जारी रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन फीस अलग अलग कैटेगिरी के अनुसार होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये की आवेदन शुल्क होगा।

वहीं एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।