home page

BPNL Naukri 2022 : पशुपालन विभाग में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द ही करें आवेदन

BPNL Recruitment 2022 : भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. यदि आप भी पशुपालक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले आवेदन करें. 

 | 
govt jobs

Newz Funda, New Delhi पदों के लिए भर्ती का Official Notification जारी कर दिया है जिसके लिए Online Application मांगे हैं। बता दें की Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा

Application Fees व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी Online Apply करने से पूर्व एक बार Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2022 Notification अवश्य देख लें।

Vacancy Details:

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2106 पदों को भरा जाएगा।

विकास अधिकारी : 108 पद

सहायक विकास अधिकारी : 324 पद

पशु सेवक : 1620 पद

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक : 33 पद

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव : 21 पद

Eligibility Criteria:

विकास अधिकारी:

इन पदों पर भर्ती (BPNL Recruitment 2022) के लिए भारत में विधि द्वारा स्थापित University में किसी भी विषय से स्नातक मार्केट क्षेत्र में Experience रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी

सहायक विकास अधिकारी:

इन पदों पर भर्ती (BPNL Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं यानि इंटर परीक्षा उत्तीर्ण, मार्केटिंग में Diploma प्राप्त अथवा मार्केटिंग कार्य में अनुभव (Experience in Marketing Work) रखने वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी |

पशु सेवक:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती (BPNL Recruitment 2022) के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 10वीं यानि मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण, मार्केटिंग में Diploma प्राप्त अथवा मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव (Experience in Marketing Work) रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी।

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक:

बताते चलें की इन पदों पर भर्ती के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं यानि इंटर परीक्षा उत्तीर्ण, कम्प्यूटर कार्य व ई – कॉमर्स कार्य में अनुभव (Experience In Computer Work And e-Commerce Work) रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी।

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव:

इन पदों पर भर्ती (BPNL Recruitment 2022) के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से किसी भी विषय में 12वीं यानि इंटर परीक्षा उत्तीर्ण, Digital Marketing में Diploma / प्रमाण पत्र आवश्यक, कम्प्यूटर कार्य व डिजिटल मार्केटिंग में अनुभव रखने वाले आवेदक को चयन में वरीयता दी जायेगी।

Age Limit:

बता दें की भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और Maximum 45 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना (Age Calculation) अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी।

विकास अधिकारी : 25-45 वर्ष

सहायक विकास अधिकारी : 21-40 वर्ष

पशु सेवक : 21-40 वर्ष

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक : 21-40 वर्ष

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव : 21-30 वर्ष

Salary:

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए सैलरी सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है।

विकास अधिकारी : ₹25,000/-

सहायक विकास अधिकारी : ₹22,000/-

पशु सेवक : ₹20,000/-

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक : ₹15,000/-

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव : ₹15,000/-

Application Fees:

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन फीस सभी पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है।

विकास अधिकारी : ₹945/-

सहायक विकास अधिकारी : ₹828/-

पशु सेवक : ₹708/-

पशुपालक उन्नति केंद्र संचालक : ₹591/-

डिजिटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव : ₹591/-

How To Apply:

बता दें की इस भर्ती (BPNL Recruitment 2022) के लिए बीते 24 November, 2022 से Online Apply प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक कैंडिडेट्स BPNL की ऑफिशियल वेबसाइट पर

यानि इसी पोस्ट के सबसे नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए Online Apply की अंतिम तिथि 10 December, 2022 निर्धारित की गई हैं।

Click Here

Download Notification – Click Here