home page

Bihar Asha Worker Vacancy 2023 : बिहार में आशा के 286 पदों पर निकली भर्ती के आवेदन हुए शुरू, इस तारिख से पहले भरें फॉर्म

Bihar Asha Worker Vacancy 2023 : यदि आप भी मुजफ्फरपुर (बिहार) के निवासी हैं तो हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं. यदि आपने मेट्रिक पास कर रखी है तो आप बिहार में आशा वर्कर का फॉर्म भर सकते हैं.

 | 
bihar aasha worker

Newz Funda, Bihar Desk यदि आप बेरोजगार हैं और आपके पास ज्याद साक्षरता नहीं हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. देखें आगे की खबर 

Vacancy Details: बता दें Bihar Asha Worker Vacancy 2022 के तहत कुल 286 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जायेगी। जिसका एक नोटिफिकेशन जारी हो गया है.

Education Qualification:

Bihar Asha Worker Vacancy 2022 में आवेदन करने के लिए आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है। ध्यान रहे पहले 8वीं पास आशा कार्यकर्ताओं की बहाली होती थी लेकिन अब 10वीं पास होना जरूरी है। यदि आप 10वीं पास नहीं हैं तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं. 

साथ ही आशा कार्यकर्ता बनने के लिए अभ्यर्थी को उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए जहां आशा की जरूरत है। यदि आप पास 10वीं हैं लेकिन आपके वार्ड में आशा की जरुरत नहीं हैं तो आप इस नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.

Important Dates:

आपको बताते चलें की बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 31 December, 2022 तक 286 आशा कार्यकर्ताओं की बहाली की जाएगी।

Selection Process:

आपको बता दें की आशा कार्यकर्ता चयन के लिए प्रखंड स्तर (Block Level) पर ANM आशा फैसिलिटेटर को समन्वयक बनाया जाएगा। समन्वयक की जिम्मेदारी आमसभा आयोजित कराने की होगी। Selection से पहले आशा कार्यकर्ता के लिए Apply करने वाले अभ्यर्थियों को आशा के कामकाज को बताया जाएगा। यदि उम्मीदवार को खाना बनाना व नौकरी के लिए मांगे गए सारे काम आते हैं तो उसका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा.

Documents Verification:

Bihar Asha Worker Vacancy 2022 में चयन होने के बाद 7 दिनों के भीतर सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। DPM ने बताया कि अगर आवेदक के पास मैट्रिक का सर्टिफिकेट Bihar School Examination Board यानि BSEB का है तो उसे बीबी कॉलेजिएट स्थित BSEB के Regional Office भेजा जाएगा।

वहीं दूसरे बोर्ड का Certificate होंगे तो उसे उस बोर्ड में जांच के लिए भेजा जाएगा। अगर सर्टिफिकेट में कोई कमी होती है तो तुरंत उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जायेगा. 

Pay Scale:

बता दें Bihar Asha Worker Vacancy 2022 को सरकार राज्य निधि से 1500/- रूपये दिए जायेगे। इसके तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं को 1500 प्रतिमाह वेतन (Per Month Salary) दिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त राज्य की 90 हजार आशा कार्यकर्ताओ को अब पोशाक के लिए 500/- रूपये दिए जायेगे।

Application Process:

आपको बताते चलें की इस Bihar Asha Worker Vacancy 2022 के लिए आवेदन अलग-अलग पंचायत के आधार पर Notice जारी किया जायेगा। जिसके बाद पंचायत के आधार पर Meeting का आयोजन किया जायेगा। 

जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है वो आम सभा में आकर आशा कार्यकर्त्ता का Application Form भर सकते है। इसके लिए आपको ग्राम पंचायत या अपने जिला स्वास्थ विभाग की समिति से Contact करना होगा। ऐसी ही जरुरी अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज फंडा के साथ जुड़े रहें.