home page

UPSC पास कर यूपी के 19 युवा बने IAS, लेकिन सिर्फ इतनों को ही मिल सका अपने State में सेवा का मौका

UPSC परीक्षा को पास कर इस बार अकेले यूपी के ही 19 युवा IAS अफसर बनने में कामयाब रहे हैं।

 | 
h

Newz Funda, New Delhi यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करने का सपना हर युवा देखता है। लेकिन किसी विरले को ही इसमें चयन के बाद सेवा का मौका मिलता है।

आपको बता दें कि इस बार भी इस परीक्षा में झंडे गाड़ने में 19 युवा यूपी के आगे रहे हैं। ये सब 2021 बैच के लिए चुने गए हैं।

खास बात यह है कि इनमें से सिर्फ तीन ही लोगों को अपने गृह राज्य उत्तरप्रदेश में सेवा करने का मौका मिला है। यानी सिर्फ इन्हीं लोगों को होम कैडर अलॉट किया गया है।

बात करें तो इनमें यूपीएससी सीएसई 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा भी शामिल हैं। वहीं, पांचवीं रैंक पाने वाले उत्कर्ष द्विवेदी को भी यूपी अपना होम कैडर अलॉट हुआ है।

इसके अलावा 249 नंबर पर रहे प्रफुल्ल कुमार शर्मा हैं, जिनको यूपी कैडर मिला है। दूसरों को अदर स्टेट कैडर मिला है।

बात करें तो 5वीं रैंक पाने वाले यक्ष चौधरी को राजस्थान की सेवा का मौका मिला है।

वहीं, इस लिस्ट में 178 अधिकारी चयनित किए गए हैं। जिनमें से सिर्फ 13 को यूपी कैडर मिला है। 

इस बार की टॉपर बिजनौर की श्रुति शर्मा रही हैं। बताया जाता है कि वे हिंदी में मुख्य परीक्षा में बैठी थीं।

एक साल पहले सिर्फ 1 नंबर से रह गई थीं। डीयू के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास ऑनर्स में स्नातक करने के बाद श्रुति ने जेएनयू से परास्नातक की डिग्री ली है।

इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग से पढ़ी हैं। अयोध्या के रहने वाले उत्‍कर्ष द्विवेदी का इस बार 5वां रैंक आया है।

तीसरी बार में उनको सफलता मिली है। वे VIT वेल्लूर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके हैं। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को निकाला गया था।

जिसमें श्रृति शर्मा फर्स्ट, अंकिता अग्रावल सेकेंड और गरिमा सिंगला थर्ड रही थी।

ये हैं टॉप टेन की लिस्ट
1-श्रुति शर्मा का अपना गृह राज्य उत्तर प्रदेश का ही कैडर मिला।
2-वेस्ट बंगाल की अंकिता अग्रवाल को वेस्ट बंगाल कैडर मिला।
3-चंडीगढ़ की गामिनी सिंघला को उत्तर प्रदेश कैडर मिला।
4-उत्तराखंड के ऐश्वर्या वर्मा को एमपी कैडर मिला।
5-यूपी के उत्कर्ष द्विवेदी को होम कैडर यूपी ही मिला।
6-यूपी के यक्ष चौधरी को राजस्थान कैडर मिला।
7-दिल्ली के सम्यक जैन को एजीएमयूटी कैडर मिला।
8-दिल्ली की इशिता राठी को एजीएमयूटी कैडर मिला।
9-राजस्थान के प्रीतम कुमार को होम कैडर राजस्थान कैडर मिला।
11-दिल्ली के शुंभाकर प्रत्युष पाठक को एजीएमयूटी कैडर मिला।

यूपी के चयनित युवा
1, श्रुति शर्मा
5, उत्कर्ष द्विवेदी
6, यक्ष चौधरी
12, यशारथ शेखर
27, सक्षम गोयल
54, अर्पित गुप्ता
68, अनेन्दया राजश्री 
77, आशुतोष कुमार
125, मोहम्मद सबूर खान
133, किशलय कुशवाहा
206, आनंद कुमार सिंह
249, प्रफुल्ल कुमार शर्मा
281, सौर्य मान पटेल
290, प्रतीक जैन
296, ऋतुराज प्रताप सिंह 
334, आलोक प्रसाद
357, कुमार सौरभ
394, सुविज्ञा चंद्रा
453, शिवम चंद्रा