home page

इस सोमवार भोलेनाथ को खुश करने के लिए लगाएं काजू के हलवे का भोग, इस तरह करें तैयार

काजू एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि प्रोटीन, फाइबर, कॉपर, मैगनीज, फास्फोरस, आयरन और पोटेशियम जैसे गुणों का भंडार होता है. काजू के सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं. वहीं इससे आपके शरीर का ग्लूकोज लेवल भी मेंटेन रहता है.
 | 
इस सोमवार भोलेनाथ को खुश करने के लिए लगाएं काजू के हलवे का भोग

Newz Funda, Newdelhi: काजू एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि प्रोटीन, फाइबर, कॉपर, मैगनीज, फास्फोरस, आयरन और पोटेशियम जैसे गुणों का भंडार होता है. काजू के सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं. वहीं इससे आपके शरीर का ग्लूकोज लेवल भी मेंटेन रहता है. इसके साथ ही इससे आपका पाचन और वजन भी ठीक बना रहता है.ऐसे में आज हम आपके लिए काजू हलवा बनाने की विधि लेकर आए हैं.

सावन का महीना चल रहा है इसलिए इस हलवे को आप सोमवार उपवास के दौरान भी आसानी से बनाकर खा सकते हैं. इससे आपका पेट भी लंबे समय तक भरा रहेगा. इसके साथ ही आप पूरे दिन एनर्जी से भी भरे रहेंगे, तो चलिए जानते हैं (How To Make Kaju Halwa) काजू हलवा कैसे बनाएं......

काजू हलवा बनाने के लिए सामग्री-

काजू 2 कप भुने हुए 
चीनी 1 1/4 कप
केसर कुछ धागे
इलायची 1 चम्मच पीसी हुई 
गर्म पानी 1/2 कप
नारियल पाउडर
घी 8 बड़े चम्मच 
काजू हलवा कैसे बनाएं? (How To Make Kaju Halwa) 

काजू हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर पिघलाएं.

फिर आप इसमें काजू का पाउडर और नारियल के बुरादे को डालें.

इसके बाद आप इनको हल्का भूरा होने तक अच्छे से भून लें.

फिर आप इसमें गर्म पानी डालकर मिक्चर को अच्छी तरह से चलाते रहें. 

इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर धीमी आज पर चलाते हुए पकाएं.

इसी दौरान एक छोटी कटोरी में थोड़ा सा दूध और कुछ केसर के धागे डालकर घोल बना लें.

फिर आप इसमें केसर वाला दूध और इलाइची पाउडर डालें.