home page

बरसात के मौसम में इस तरह करें बालों की केयर, 5 इजी टिप्स से नहीं टूटेंगे बाल

बालों की देखभाल तो हर मौसम के लिए जरूरी है, लेकिन बारिश के मौसम में हेयर केयर करना कुछ जरूरी हो जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि मानसून में नमी, उमस और पसीने की वजह से बालों के टूटने-झड़ने के साथ ही डैंड्रफ और ड्राइनेस की समस्या काफी बढ़ जाती है.

 | 
बरसात के मौसम में इस तरह करें बालों की केयर

Newz Funda, Newdelhi: दही और प्याज का हेयर मास्क: बालों में दही-प्याज का पैक लगाने डैंड्रफ और खुजली से निजात मिलती है. साथ ही बाल हेल्दी-शाइनी बनते हैं और बालों का टूटना भी कम हो जाता है. इसके लिए 2 बड़े चम्मच दही लें और इसमें 5-6 चम्मच प्याज का रस मिक्स कर के पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और आधा घंटे के लिए छोड़ दें, फिर नॉर्मल तरीके से शैम्पू कर लें. 

केला और पपीता हेयर मास्क: बालों के टूटने और दोमुंहें होने की दिक्कत से निजात पाने के लिए केले और पपीते का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं. इसके लिए 2 बड़े चम्मच पपीते का गूदा और 2 बड़े चम्मच केले का गूदा लेकर इनको आपस में अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट में 1 विटामिन-ई कैप्सूल का ऑयल भी एड कर दें. फिर इस पेस्ट को बालों में लगाकर आधे घंटे छोड़ दें उसके बाद नार्मल तरीके से शैम्पू कर लें. 

मेथी हेयर मास्‍क: बालों में मेथी का इस्तेमाल करने से बालों को मजबूती मिलती है और बालों का झड़ना कम होता है. इसके लिए आप चार-पांच चम्मच मेथी दाने लेकर इनको रात भर पानी में भिगो कर रख दें. फिर सुबह इनको पीसकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में 1 बड़ा चम्मच दही और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिक्स करके इससे स्कैल्प पर हल्की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ पर भी इसको अप्लाई करें. अब आधा घंटा इसको ऐसे ही लगा रहने दें उसके बाद नार्मल तरीके से हेयर वॉश कर लें.

शिकाकाई का हेयर मास्क: शिकाकाई बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, साथ ही ये डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी काफी मददगार होता है. इसके लिए दो चम्मच शिकाकाई पाउडर लेकर इसमें एक बड़ा चम्‍मच दही एड करके अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों से सिरे तक लगाएं और कुछ देर स्कैल्प की मसाज करें. इसके आधे घंटे बाद बालों को नॉर्मल तरीके से धो लें. बता दें कि आयुर्वेदिक गुणों से युक्त शिकाकाई विटामिन ए-सी-डी और विटामिन ई से भरपूर होता है.

आंवला और नींबू हेयर मास्क: बालों की मजबूती, चमक और ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप आंवले और नींबू हेयर पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए 3 चम्मच आंवले के पाउडर में थोड़ा सा पानी और 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर के स्मूद पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक लगाएं और आधे तक ऐसे ही लगा छोड़ दें. इसके बाद नॉर्मल पानी से हेयर वॉश कर लें.