home page

इस घरेलू नुस्खे से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन, हफ्ते भर में दिखेगा रिजल्ट

महिलाएं हमेशा सुंदर और जवान दिखने के लिए तरह-तरह के जतन करती रहती है. असल में हमारे सारे बॉडी पार्ट्स को समय-समय पर देखभाल की आवश्यकता होती है जिसे अक्सर आप इसको इग्नोर कर देते हैं.
 | 
इस घरेलू नुस्खे से दूर करें अंडरआर्म्स का कालापन, हफ्ते भर में दिखेगा रिजल्ट

Newz Funda, New delhi: महिलाएं हमेशा सुंदर और जवान दिखने के लिए तरह-तरह के जतन करती रहती है. असल में हमारे सारे बॉडी पार्ट्स को समय-समय पर देखभाल की आवश्यकता होती है जिसे अक्सर आप इसको इग्नोर कर देते हैं.

सही से केयर ना करने पर हमारे अंडरआर्म्स काले पड़ जाते है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा नुस्का बताएँगे जिनसे कालें पड़े अंडरआर्म्स को साफ चमकदार बना सकतें हैं. आज आपके लिए एक अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क लेकर आए हैं.

आजकल कई बाजारी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं जो कालेपन को दूर करने में मदद करते हैं. यह प्रोडक्ट्स केमिलकल से युक्त होते हैं और स्किन पर बुरा असर डालते हैं. इस तरह बनाएं...

अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क(Underarms Lightening Mask) बनाने के लिए सामग्री-
बेसन आवश्यकतानुसार
कच्चा दूध 2 से 4 चम्मच
कॉफ़ी पाउडर आधा चम्मच

अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Underarms Lightening Mask) 
एक कटोरी में आवश्यकतानुसार बेसन डाल दें.
इसमें फिर आधा चम्मच कॉफ़ी पाउडर और 2 से 4 चम्मच कच्चा दूध डाल लें.
तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

अंडरआर्म्स लाइटनिंग मास्क कैसे इस्तेमाल करें? (How To Use Underarms Lightening Mask) 
काले पड़े अंडरआर्म्स को अच्छी तरह साफ करने के लिए आप सबसे पहले तैयार मास्क ले ले.
फिर आप इसे अपने दोनों अंडरआर्म्स में अच्छी तरह से अप्लाई कर लें.
इसके बाद आप इसको करीब 20 से 25 मिनट तक लगाकर सूखने दें.
सूखने के बाद आप इसको कॉटन और पानी की सहायता से अंडरआर्म्स को साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आप इसको हफ्ते में कम से कम 2-3 बार ज़रूर आजमाएं.

पहली बार में ही आपको बेहतर रिजल्ट्स मिल जाएंगे.