home page

दूध में ये एक चीज मिलाकर रात को लगाकर सोएं, गायब हो जाएगी झुर्रियां

Night Skin Care Routine: यदि आपके पास दिन में चेहरे को साफ करने के लिए समय नहीं है तो आप रात को चेहरे पर कुछ खास चीज युज कर सकती हैं. जो आपके चेहरे को चमकदार बना देगी.
 
 | 
dudh

Newz Funda, New Delhi आज के जमाने में घर और ऑफिस के काम इतने ज्यादा होते हैं कि ज्यादातर औरतें अपनी पर्सनल केयर पर ध्यान नहीं दे पाती है. इस कारण से उनको  स्कीन से जुड़ी कई प्रोबलम्स को झेलनी पड़ती है.

चेहरे की चमड़ी सेंसेटिव स्किन होती है, जिसकी केयर करने की बहुत जरूरत होती है. अपने चेहरे को साफ सुथरा रखने के लिए सुबह व शाम दोनों समय केयर करनी चाहिए.

परंतु यदि आपके पास दिन में टाइम नहीं मिलता तो आप रात को भी अपने चेहरे  पर कुछ युज करके सो सकते हैं. जो आपके चेहरे को साफ सुथरा और चमकदार बना देगा. तो अब सबाल ये आता है कि आप अपने चेहरे पर ऐसा क्या लगाएं,

जिससे आपका चेहरा सारा दिन चमकता रहे. तो अब हम बताने जा रहे हैं कि आपके किचन में ऐसी कोनसी चीज युज करनी है, जिससे आप अपने चेहरे पर अप्लाई करके अपनी स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं. 

चेहरे को गोरा बनाने के लिए रात में लगाएं ये चीजें

हल्दी और दूध 

सेहत को हेल्दी रखने के लिए हल्दी और दूध दोनों ही काफी फायदेमंद होते हैं. दूध में हल्दी मिक्स करके पीने से ये शरीर को फायदा देती है और साथ ही हल्दी और दूध को चेहरे पर लगाने से ये स्कीन को सॉफ्ट और साइनिंग बनाता है.

इसलिए रात को सोने से पहले दूध और हल्दी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर सूखने तक रखें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.

खीरे का रस

यदि आप स्किन की केयर के लिए घरेलू नुस्खों के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम यहां आपको एक रामबाण नुस्खा बतायेंगे. जो आपकी स्कीन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा.

खीरा सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो सब जानते ही हैं. परंतु क्या आप जानते हैं कि खीरा सिर्फ सेहत के लिए नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद रहता है. खीरा स्किन को हाइड्रेट रखने में सहायता करता है.

हर रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर खीरे का रस अप्लाई करके सोएंगें तो आपकी त्वचा में कुदरती निखार आएगा और साथ ही त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी खत्म हो जाएगी.