home page

घर पर ही ब्रेड से ऐसे बनाएं ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप, 10 मिनट में होगा तैयार

ब्रेड से बनी तरह-तरह की डिश तो आप अक्सर ही चखते होंगे तो वहीं पिज्जा भी बहुत लोगों का फेवरेट होगा. इस बार आप इन दोनों का कम्बाइंड टेस्ट लेने के लिए ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. इसका डिफरेंट और स्पेशल टेस्ट आपको इस रेसिपी को बार-बार ट्राई करने के लिए मजबूर करेगा.
 | 
घर पर ही ब्रेड से ऐसे बनाएं ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप, 10 मिनट में होगा तैयार

Newz Funda, New delhi: ब्रेड से बनी तरह-तरह की डिश तो आप अक्सर ही चखते होंगे तो वहीं पिज्जा भी बहुत लोगों का फेवरेट होगा. इस बार आप इन दोनों का कम्बाइंड टेस्ट लेने के लिए ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. इसका डिफरेंट और स्पेशल टेस्ट आपको इस रेसिपी को बार-बार ट्राई करने के लिए मजबूर करेगा.

बता दें कि ये शानदार रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@mintsrecipes) ने अपने अकाउंट पर शेयर की है. ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप की रेसिपी बहुत ही आसान है और खाने में भी ये बहुत ही लाजवाब है. आइए जानते हैं ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप की रेसिपी के बारे में.

ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप बनाने की सामग्री
ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप बनाने के लिए सफेद ब्रेड के 10-12 स्लाइस, 250 ग्राम पनीर, कसा हुआ, 1/4 कप लाल शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई, 1/4 कप पीली शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई, 1/4 कप शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई, 1/2 कप प्याज, बारीक कटा हुआ, 1/3 कप स्वीट कॉर्न के दाने, उबले हुए, 1 छोटा चम्मच अदरक, कसा हुआ, 1 चम्मच लहसुन, कसा हुआ, 1 चम्मच अजवायन, 2-3 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा पास्ता सॉस, 1-2 बड़े चम्मच चिली फ्लेक्स, नमक स्वादानुसार, हरा धनिया, बारीक कटा हुआ, 2 चम्मच तेल, 3/4 कप मैदा, एक कप ब्रेड क्रम्ब्स, आधा कप मोजेरेला चीज, आवश्यकतानुसार तेल और पानी, तलने के लिए तेल ले लें.


ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप बनाने की रेसिपी
ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही में तेल गर्म करके इसमें अदरक, लहसुन डाल कर इसको सॉते कर लेंगे. फिर इसमें प्याज डालकर इसको भी अच्छे से सॉते करना है. फिर इसमें सभी तरह की शिमला मिर्च, कॉर्न डालकर इनको फ्राई करें. अब सभी मसाले जैसे अजवायन, पिज़्ज़ा पास्ता सॉस, चिली फ्लेक्स, नमक और हरा धनिया भी मिक्स कर देंगे और लास्ट में ग्रेड किया हुआ पनीर एड करके फिलिंग तैयार कर लेंगे. फिर ब्रेड स्लाइस को गोल काटकर इसके एक हिस्से पर एक चम्मच फिलिंग का मिक्सचर रखेंगे और इसमें एक लकड़ी की स्टिक एड कर देंगे.

फिर ऊपर से मोजरेला चीज इस पर रखकर इसको दूसरे ब्रेड स्लाइस से कवर कर के पॉप का शेप देंगे. अब एक बाउल में मैदा का घोल बनाकर पॉप को इसमें डिप करेंगे फिर ब्रेड क्रम्ब्स में इसको कोट करके गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई कर लेंगे. आपके गर्मागर्म ब्रेड पनीर पिज्जा पॉप तैयार हैं. इनको आप हरी चटनी या टमेटो सॉस के साथ सर्व करें.