home page

Health Tips: दही में इस चीज को मिलाकर लगाने से आपके बाल होंगे बेहद लम्बे, कमर से नीचे तक जाएगी चोटी

यदि आप भी अपने बालो को लम्बा करना चाहते है तो आप इस चीज का इस्तेमाल करके अपने बालो को लम्बा कर सकते है जिसके चलते आप सुंदर और आकर्षक दिखेंगे।

 | 
hair

Newz Funda, New Delhi दही की सहयता से आप अपने बालो को लम्बा और घना कर सकते है जिसके चलते आप सुंदर और आकर्षक लुक प्राप्त कर सकते है आप आप बालों को तेजी से लंबा करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि ऐसे में आपको दही का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.

जिसके कारण आपके बाल जल्दी से लम्बे हो सके और और आप हैंडसम लुक प्राप्त कर सके।  इसे 20 मिनट तक बालों में रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. पानी से अपने बालो को अच्छी तरह से साफ कर ले।  

अगर आप बालों को कमर तक लंबा बनाना चाहते हैं तो आप दही का खास तरीके से इस्‍तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा. यहां हम आपको बता रहे हैं की इसके इस्तेमाल से आप अपने बालो को तेजी से बढ़ा सकते है।

नींबू को दही के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. इसको लगाने के लिए एक कटोरी दही लें और इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं. नारियल का तेल में साथ मिलाएं. अब इसे स्कैल्प पर लगाएं. अब 20 मिनट बाद बालों को धो लें.

ऐसा करने से बाल तेजी से लंबे होंगे जिसके चलते आपके बालो में अधिक मजबूती आएगी और आपके बाल अधिक घने होने लग जायेगे। अंडा और दही लगाने के लिए आप एक कटोरी में दही लें और इसमें एक अंडा मिलाएं और अब इसे फेंट लें और बालों में लगाएं और अपने बालो का खास ध्यान रखे बाल हमारे शरीर का बहुत ही सुंदर अंग है जोकि हमारी लुक को बढ़ता है। 

केले के साथ करे इसका उपयोग 

एक छोटी कटोरी दही के साथ एक पका केला मिलाएं और इसमें 2 से 3 बूंद ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह मिलाएं. इसे बालों में अच्‍छी तरह से लगाएं और मोटे कंघी से कॉम्‍ब कर लें. 20 मिनट बाल बालों को अच्छे से धो लें.

कोलेजन प्रोडक्‍शन बढ़ेगा और बाल मजबूत बनेंगे. और आपके बाल अधिक घने भी होंगे। दही लगाने से आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छे ढंग से होती है हालांकि ग्लो और बाल बढ़ाने के लिए दही के उपयोग का इतिहास पीढ़ियों नहीं सदियों पुराना है।

लेकिन दही से जुड़ा एक शोध चूहों पर किया गया। दही में कॉफी पाउडर मिक्स करके लगाने से आपके बालों पर नैचरल ब्राउन शाइन आती है। इससे हमारे बालो में शाइन आती है। 

एक कटोरी दही लें और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच विनेगर मिलाएं. इसे बालों में लगाएं और 10 मिनट बालों को अच्छे से शैंपू से धो लें, ताकि उनके अंदर शैम्पू न रहे। यदि आपके बाल हेल्दी हैं और आप इन्हें पोषण देकर घना बनाए रखना चाहती हैं तो दो सप्ताह में एक बार दही का पोषण अपने बालों को दें। बाल घने और शाइनी बने रहेंगे।