home page

क्या गर्मी में आपका मनी प्लांट भी आ गया है सूखने की कगार पर ? आजमाएं यह टिप्स !

अगर आपने भी धन प्राप्ति और घर की सुख शांति के लिए मनी प्लांट लगाया है और इसकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो कुछ टिप्स आजमाएं. मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ानी है और उसे हरा-भरा रखना है तो अच्छी और साफ़ खाद का इस्तेमाल करना होगा. 
 | 
क्या गर्मी में आपका मनी प्लांट भी आ गया है सूखने की कगार पर ? आजमाएं यह टिप्स !

Newz Funda, New delhi: अगर आपने भी धन प्राप्ति और घर की सुख शांति के लिए मनी प्लांट लगाया है और इसकी ग्रोथ नहीं हो रही है तो कुछ टिप्स आजमाएं. मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ानी है और उसे हरा-भरा रखना है तो अच्छी और साफ़ खाद का इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए आप नेचुरल खाद का इस्तेमाल कर सकतें हैं. नेचुरल खाद में आप सरसों की खल्ली या गोबर डालकर पत्तों की सेहत को बेहतर कर सकते हैं.

यदि आपने मनी प्लांट को एक ही जड़ से ग्रो करवाने की कोशिश की है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल साबित हो सकती है, क्योंकि अगर यह सूख गया तो पूरे पौधे को नुकसान पहुंचा उसे नष्ट कर देगा. आप इसके लिए एक उपाय कर सकतें हैं जिसमें मनी प्लांट के पत्तों को ट्रिम करने इसे मेन रूट के पास रोप दें और कम पानी डालें. कुछ दिनों में नई जड़ें उग जाएंगी.

मनी प्लांट को डायरेक्ट सनलाइट में ना छोड़े. सूरज की किरणों से इसका बचाव करें नहीं तो इसके लीफ बर्न आउट हो जाएंगे. अगर बेहतर ग्रोथ करवानी है तो थोड़ा सा एप्सम सॉल्ट डालें. इसके साथ ही प्लांट की मिट्टी में हमेशा नमी बनाएं रखें.

कुछ लोग पानी में रखकर मनी प्लांट ग्रो करते हैं, ये दिखने में काफी खूबसूरत लगता है, लेकिन अगर इसका ख्याल नहीं रखा गया तो ये जल्दी सूख सकता है. अगर आप समय-समय पर इसका पानी चेंज करते है तो इससे बेहतर ग्रोथ बनी रहेगी. इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखें.

अगर आपने मनी प्लांट की केयर करने में लापरवाही की, तो इसका सीधा असर पौधे की ग्रोथ पर पड़ेगा, अगर आपने सारी कोशिश कर ली और फिर  भी प्लांट बढ़ नहीं रहा है तो इससे सूखे और पीले पत्ते हटा लें और पानी डालें. मनी प्लांट जैसे पोधों को बडे नाज़ुक तरीके से पाला जाता है.