home page

क्या आप भी बाजार से खरीदते है महंगी सनस्क्रीन ? घरेलु चीजों से बनाएं जो चलेगी सालों-साल !

एक अच्छे स्किन केयर रूटीन में हमेशा सनस्क्रीन को अवश्य शामिल किया जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन देता है, बल्कि स्किन को अन्य भी कई लाभ पहुंचाता है। जानिए आज घरेलु उपायों से किस तरह सनस्क्रीन बनाएं ।
 | 
क्या आप भी बाजार से खरीदते है महंगी सनस्क्रीन ? घरेलु चीजों से बनाएं जो चलेगी सालों-साल !

Newz Funda, New Delhi: एक अच्छे स्किन केयर रूटीन में हमेशा सनस्क्रीन को अवश्य शामिल किया जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन देता है, बल्कि स्किन को अन्य भी कई लाभ पहुंचाता है।

शायद यही कारण है कि सिर्फ धूप में बाहर निकलने से पहले ही सनस्क्रीन लगाने की सलाह नहीं दी जातीं, बल्कि इनडोर में भी सनस्क्रीन लगाना उतना ही आवश्यक होता है।

वैसे तो बाज़ार में आपको कई तरह की ब्रांडेड सनस्क्रीन मिल जाएंगे पर यह जल्दी खत्म हो जाते है और इन्हें बार-बार खरीदने की ज़रूरत आन पड़ती है और इसका खर्च भी काफी आता है. जानिए आज घरेलु उपायों से किस तरह सनस्क्रीन बनाएं.

रूखी त्वचा के लिए ऐसे बनाएं सनस्क्रीन
स्किन रूखी तो उसकी होममेड सनस्क्रीन इस तरह बनेगी. सबसे पहले इसके लिए आप एक चौथाई कप नारियल के तेल, 2 बड़े चम्मच पाउडर जिंक ऑक्साइड, एक चौथाई कप शुद्ध एलोवेरा जेल, एक कप शिया बटर और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की जरूरत होगी।

आप एक पैन में नारियल तेल और शिया बटर को डालकर पिघलने दें।
पिघलकर मिक्स होने के बाद गैस बंद करें और अब इसे ठंडा होने दें।
ठंडा होने के बाद एलोवेरा जेल व जिंक ऑक्साइड डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। साथ ही इसमें एसेंशियल ऑयल की बूंदे डालें।
अब इसे एक कांच के जार में डालकर स्टोर कर सकते हैं और हर दिन इसका इस्तेमाल करें।

ऑयली स्किन के लिए सनस्क्रीन
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप सनस्क्रीन को स्किप ना करें, उन्हें लगता है की स्किन अधिक चिपचिपी नजर आएगी। आप अच्छी तरह बनाएं सनस्क्रीन । 

आप कोकोनट ऑयल की जगह किसी लाइट ऑयल जैसे बादाम का तेल व जोजोबा ऑयल को लें ताकि आयल ज्यादा थिक ना लगे।

होममेड सनस्क्रीन ​कुछ इस तरह करें इस्तेमाल
जब आप होममेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसके लिए आप पर्याप्त मात्रा में सनस्क्रीन लें और उसे अपने फेस के साथ-साथ स्किन के उन हिस्सों पर भी लगाएं, जो आसानी से सूरज की किरणों के संपर्क में आ जाते है।

अगर आपके कपड़े थिन हैं या फिर ट्रांसपेरेंट हैं तो ऐसे में आप वहां पर भी सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं। साथ ही घर से बाहर निकलने से कम से कम 15 मिनट पहले सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं।