home page

Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस आए सामने, राजधानी में बढ़ी चिंता

कोरोना संक्रमण से एक फिर से रफ्तार पकड़ी ली है, संक्रमण की बढ़ती संख्या के चलते अब राजधानी के साथ साथ अन्य इलाकों में भी चिंता बढ़ने लगी है। संक्रमण के नए आंकड़े हैरान करने वाले है।

 | 
covid

Newz Funda, New Delhi स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को कोरोना संक्रमण के जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 676 नए केस आए सामने हैं। जिससे देश में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 37 हजार 093 हो गई है। 

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर एक बार तेजी से फैल रहा है। देश में  हर रोज कोरोना संक्रमण के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते आकड़ों से सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,676 नए केस आए सामने हैं, जिससे देश में कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 37,093 हो गई है. 

देश में पिछले 24 घंटों में 3,761 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,00,079 हो गई है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.88 प्रतिशत है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.81 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना से ठीक होने का दर 98.73 प्रतिशत है. 

कोरोना के नए मामलों का पता लगाने के लिए अब तक कुल 92.30 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,96,796 टेस्ट किए गए.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 358 खुराकें दी गईं. 

मास्क पहना किया जरूरी

देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सहित कई राज्यों में मास्क व अधिक संख्या में लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी है। इसी के साथ ही संक्रमण के बचाव के लिए जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिया कर दिया गया है।