home page

इस तरह करें खजूर का सेवन, हेल्थ को मिलेंगे कई फायदे

डेली डाइट में खजूर खाना बहुत लोगों को पसंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोग ये सोचकर खजूर को डाइट में शामिल करते हैं कि इससे उनको एनर्जी मिलती है. पर आपको बता दें कि खजूर खाने से सेहत को एक नहीं, बल्कि कई सारे फायदे मिलते हैं.
 | 
इस तरह करें खजूर का सेवन

Newz Funda, New Delhi: डेली डाइट में खजूर खाना बहुत लोगों को पसंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोग ये सोचकर खजूर को डाइट में शामिल करते हैं कि इससे उनको एनर्जी मिलती है. पर आपको बता दें कि खजूर खाने से सेहत को एक नहीं, बल्कि कई सारे फायदे मिलते हैं. कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम भी दूर होती हैं. आइए मेडिकलन्यूजटुडे के अनुसार, जानते हैं खजूर खाने के फायदों के बारे में.

खजूर के न्यूट्रिएंट्स: खजूर में प्रोटीन, विटामिन बी 6, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. ऐसे में सीमित मात्रा में रोजाना खजूर का सेवन कई तरह की दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है.

सूजन से राहत मिलती है: खजूर खाने से आपको सूजन से छुटकारा मिल सकता है. बता दें कि को खजूर एंटीऑक्सीडेंट तत्वों का बेहतर सोर्स माना जाता है. साथ ही इनमें बाकी फ्रूट्स और वेजिटेबल्स की अपेक्षा पॉलीफेनोल्स एंटीऑक्सीडेंट भी अच्छी मात्रा में होते हैं, जो स्वेलिंग दूर करने में मदद करते हैं.

आयरन की कमी दूर होती है: डाइट में खजूर को एड करने से बॉडी में विटामिन बी 6 और आयरन की कमी पूरी होती है. साथ ही खजूर में काफी कम मात्रा में कैलोरी होती है, जिसके चलते मीठा खाने की क्रेविंग होने पर भी आप इसका सेवन कर सकते हैं.

वेट लॉस होता है: वेट लॉस में भी खजूर अच्छी भूमिका निभाता है. दरअसल, इसमें काफी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जिसकी वजह से खजूर खाने के बाद भूख कम लगती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. ऐसे में डाइटिंग के दौरान खजूर खाना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

मसल्स स्ट्रॉन्ग होती हैं: खजूर खाने से मसल्स को भी मजबूती मिलती है. बता दें कि खजूर में अच्छी मात्रा में पोटैशियम मौजूद होता है, जो मांसपेशियों को स्ट्रॉन्ग बनाने में काफी मदद करता है. इसके साथ ही खजूर बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने और हार्ट हेल्थ को मेंटेन रखने में भी काफी असरदार है.

डायबिटीज में न करें सेवन: तमाम तरह के पोषक तत्वों से भरपूर खजूर जहां कई हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करने में कारगर है. वहीं डायबिटीज के मरीजों के लिए खजूर खाना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. दरअसल, खजूर में काफी मात्रा में शुगर होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है.