home page

सफेद बालों से है परेशान ! तो नारियल तेल का यह नुस्खा है वरदान

बालों की सफेदी को दूर करने के लिए मार्केट के तरह- तरह के हेयर कलर इस्तेमाल किए जाते है, जोकि बालों पर काफी हानिकारक प्रभाव डालते है
 | 
बाल

Newz Funda, New Delhi  आजकल बहुत ही कम उम्र में बाल सफेद होने लगते है, जिससे इंसान की खूबसूरती के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता है। बालों की सफेदी को दूर करने के लिए मार्केट के तरह- तरह के हेयर कलर इस्तेमाल किए जाते है।

यह कलर कुछ ही मिनटों में आपके बाल तो काले कर देते है, परन्तु इन हेयर कलर्स के बालों को बहुत नुकसान होते है। आज हम आपको सफेद बालों को काला करने का धाकड़ तरीका बता रहे है, जिससे आप केमिकल डाई का इस्तेमाल करना भूल जाएंगे। 

नारियल तेल और फिटकरी का पेस्ट बना कर बालों में लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आपको कुछ ही दिनों में इसके रिजल्‍ट देखने को मिल जाएंगे।

नारियल तेल और फिटकरी बालों में लगाने का तरीका

- सबसे पहले आप एक कटोरी में नारियल तेल डाल कर गैस पर गरम कर लें।

-फिर फिटकरी का पाउडर बना कर इस तेल में मिक्स कर लें और हल्का सा गर्म करें।

-जब तेल अपना रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें।

-ठंडा होने के बाद इसे अच्छे से मालिश कर के बालों पर लगा लें।
- कुछ देर रखने के बाद बालों को साफ गुनगुने पानी के साथ धो लें।

नारियल तेल और फिटकरी को बालों पर लगाने के फायदे

-नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते है, जो कि बालों के इंफेक्शन को कम करने के साथ बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है।
-नारियल तेल और फिटकरी को इस तरह से बालों पर लगाने से जूँ और रूसी की समस्या भी दूर होती है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करके बालों को चमकदार और मजबूत बनाता है।

- यह मिश्रण बालों में कोलेजन पैदा करता है, जो कि बालों को कुदरती रूप में काला करता है।
- बालों को काला करने के साथ-साथ यह तेल बालों को लंबा और घना भी करता है।

इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में 1 से 2 बार इस्तेमाल कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से सलाह करें।