home page

कोरोना के खतरे के बीच PM Modi की समीक्षा बैठक आज, कोविड के इलाज में काम आने वाली दवाओं के दाम अब...

कोरोना के खतरे के बीच बड़ी खबर देश के लिए है। प्रधानमंत्री आज समीक्षा बैठक करेंगे।

 | 
sadf

Newz Funda, New Delhi कोरोना के खतरे के बीच फिर से केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। जिसको लेकर पीएम आज समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें बड़ा फैसला लिया जा सकता है। आपको बता दें कि एक बार फिर दुनिया पर खतरा मंडराने लगा है।

जिसके बाद सभी सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अलर्ट जारी किया था। उन्होंने सीनियर अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर कोरोना के खतरे पर चर्चा की थी।

वहीं, दोपहर को आज पीएम की बैठक होगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी कोरोना जारी है। यह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सावधानियों का पालन करना जरूरी है।

इसके अलावा दिल्ली, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में भी सरकार की ओर से इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि जिन दवाओं का यूज कोरोना के इलाज में होगा, उनके रेट कम किए जाएंगे।

यानी पैरासीटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के रेट में कटौती होनी तय मानी जा रही है।

आपको बता दें कि फिलहाल देश में BF 7 वैरिएंट के 4 केस मिल चुके हैं। इसी वजह से चीन में संक्रमण बढ़ा है। वहीं, दिल्ली में भी एक मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां भी सरकार ने मीटिंग बुला ली है।

उधर, यूपी की सरकार ने भी विदेश से लौटने वाले लोगों की जांच की बात कही है। सामने ये भी आ रहा है कि उत्तराखंड में भी नई एसओपी लागू की जाएगी। ओडिशा में भी कोविड नियमों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

एयरपोर्ट पर आने वालों की होगी रैंडम जांच

केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की रैंडम जांच होगी। इसके अलावा निगरानी का दायरा भी और बढ़ाया जाएगा। जो बीएफ 7 के केस देश में मिले हैं।

उनमें से 3 गुजरात और एक ओडिशा का है। फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है। गुजरात के वडोदरा में एक महिला में लक्षण मिले थे। दो अन्य लोग उसके संपर्क में आए थे। लेकिन अब महिला की हालत ठीक बताई गई है।

सरकार की ओर से लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि मास्क लगाएं और निरंतर बूस्टर डोज लें। जो लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, वे खासतौर पर अपना ध्यान रखें।

फिलहाल दिल्ली में कुल 2007102 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। बुधवार को ही पांच केस मिले हैं। जबकि 26520 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं, मध्यप्रदेश में भी अभी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। यहां नए 7 केस मिल चुके हैं। जो लोग पॉजीटिव मिल रहे हैं, उनको क्वारंटाइन किया जा रहा है।