home page

Delhi में कोरोना से व्यक्ति की मौत, केजरीवाल आज आपात बैठक में कर सकते हैं ये बड़ा एलान ​​​​​​​

Delhi में Corona से मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आपात बैठक बुलाई गई है।

 | 
afd

Newz Funda, New Delhi दिल्ली में एक शक्स की कोरोना से मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं, मामले को लेकर दिल्ली की सरकार अलर्ट हो गई है। अब सीएम केजरीवाल ने आपात बैठक बुला ली है। जिसमें बड़ा फैसला लोगों की सेहत को लेकर लिया जा सकता है।

आपको बता दें कि अभी 5 नए मामले में राजधानी में सामने आए हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि फिलहाल इन्फेक्शन का रेट 0.19 है। लेकिन सीएम की ओर से अफसरों को आदेश दिए गए हैं कि सभी नमूनों की जीनोम जांच जरूरी की जाए।

जिसके बाद ही इस बीमारी पर कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा विभागों को भी जरूरी तैयारियां करने को कह दिया गया है। आपको बता दें कि फिलहाल चीन और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना की मार पड़ रही है।

हजारों लोग रोजाना इसकी चपेट में आ रहे हैं। रोजाना मौतें भी हो रही हैं। जिसके बाद ही केजरीवाल की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है। जिसको लेकर माना जा रहा है कि वे इसमें कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

अभी इस बात का भी आकलन किया जा रहा है कि कोरोना से निपटने में दिल्ली कितनी तैयार है। अगर खतरा आ भी जाए तो अस्पतालों के निपटने को लेकर क्या प्लान हैं।

फिलहाल बताया जा रहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी 17 मरीज कोविड के कारण भर्ती किए गए हैं। जबकि 19 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

कुल मिलाकर बात करें तो दिल्ली में अभी 2001712 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 26520 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही 2642 केसों की जांच की गई है। फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए ही सरकार का ध्यान है। 

मास्क का प्रयोग जरूर करें

डॉक्टरों की ओर से मरीजों और आम लोगों को कहा जा रहा है कि वे सावधानी बरतें। बीएफ 7 वैरिएंट आसान नहीं है। इसको कतई हल्के में न लें। लोगों के अंदर वायरस को लेकर भले ही इम्युनिटी आ चुकी है, लेकिन इसको ढील देनी ठीक नहीं है।

लोगों को सतर्क रहना होगा। कई देश एक बार कोरोना की मार झेलने लगे हैं। सभी नमूनों की जांच इसलिए की जा रही है कि वैरिएंट का पता लग सके। जिसके बाद बचाव हो सके। लोगों को विशेषज्ञों की ओर से मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

फिलहाल महाराष्ट्र और कर्नाटक में बाहर से आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर रैंडम जांच की जा रही है। आपको बता दें कि अभी चीन के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है।

इन देशों में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद ही यहां पर कड़े बंदोबस्त करने को केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है। सरकार की ओर से गुजारिश की गई है कि नए वैरिएंट पर नजर रखने के लिए नमूनों की जीनोम जांच अवश्य करवाई जाए। ताकि नए वैरिएंट का पता लग सके। 

देश में एक ही दिन में मिले 131 नए केस

अभी तक पॉजीटिव-44676330
मृतक-530680
ठीक होने की राष्ट्रीय दर-98.80 प्रतिशत
इतने लोगों को लगी डोज-220.01 करोड़