home page

कैथल में सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस विभाग ने रिश्वत लेते धरा, जानें क्या है पूरा मामला

रिश्वत खोरी के मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि अंबाला विजिलेंस विभाग की टीम ने पुंडरी के सब इंस्पेक्टर को एक मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

 | 
police chor

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के कैथल जिले से रिश्वत खोरी के मामले में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एक बार फिर से सरकारी विभाग में काम करने वाला कर्मचारी ने वर्दी पर रिश्वत के दाग लगा दिए है।

विजिलेंस टीम के हत्थे रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को पकड़ा है। अंबाला विजिलेंस विभाग की टीम ने पुंडरी के सब इंस्पेक्टर को एक मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस विभाग की टीम ने एसआई को कोर्ट परिसर के पास बीजेपी कार्यालय के सामने से रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार किया है। 

शिकायत मिलने पर किया टीम का गठन 

एडवोकेट राजेंद्र चहल की शिकायत के मुताबिक साल 2019 के एक मामले में सब इंस्पेक्टर सुभाष द्वारा 10000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत दर्ज की जाने के बाद अंबाला विजिलेंस विभाग ने संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। इस टीम में एक्शन इरीगेशन बलराज चौहान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया। 

इस टीम ने कोर्ट परिसर के नजदीक बीजेपी कार्यालय के सामने से सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को कैथल के विजिलेंस कार्यालय में लाया गया है जहां पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।