home page

हरियाणा सरकार के आदेश के बाद 6 जिलों में सरसों बेचने का आज अंतिम मौका

हरियाणा सरकार ने आज से दो दिनों के लिए भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रूपये पर सरसों की खरीद फिर से शुरू कर दी है. 
 | 
sarso

Newz Funda, Haryana Desk Haryana के छह जिलों की अनाज मंडियों में सरसों की खरीद MSP पर खरीद की जा रही है। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने आज 11 मई से दो दिन के लिए एक बार फिर से सरसों की खरीद शुरू कर दी है. 

MSP पर सरसों खरीदने का आज शुक्रवार को अंतिम दिन है। सरकार ने दो दिन के लिए वीरवार से फिर से एमएसपी पर खरीद शुरू की थी। सरकार द्वारा MSP पर सरसों 5450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है।

भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य 5450 रूपये पर सरसों की खरीद की जा रही है.

प्रदेश सरकार के निर्देश पर हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह जिलों में सरसों की खरीद के फिर से दो दिन के लिए शुरू करने के आदेश दिए हैं. ई-खरीद पोर्टल को फिर से सरसों की खरीद के लिए 11 व 12 मई दो दिनों के लिए खोल दिया गया है.

रात को भी काटे गये टोकन

सरसों MSP पर बेचने के लिए किसानों के रात्रि वीरवार के समय भी टोकन काटे गये। सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सिरसा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 11 व 12 मई को सरसों की खरीद की जा रही है।

कोई किसान जो अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाया, वो इन दो दिनों में ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल बेच सकता है।

सरसों खरीद के लिए अनुरोध किया गया था

उन्होंने बताया कि MSP सरसों की फसल बेचने से वंचित रहे किसानों की सुविधा के मद्देनजर प्रदेश सरकार को पुन सरसों खरीद के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर सरकार ने सिरसा की मंडियों व खरीद केंद्रों पर वीरवार व शुक्रवार को दो दिन सरसों खरीद करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सरसों की फसल बेचने वंचित रहे किसान इन दो दिनों में ई-खरीद के माध्यम से एजेंसी को MSP मूल्य पर सरसों की फसल बेच सकते हैं।