home page

ताऊ खट्टर की हरियाणा के आम युवाओं को सौगात, अब मिलेगा यह लाभ

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश के अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मनोहर लाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा के कुंवारों को हर महीने पेंशन देने का ऐलान किया है. अब हरियाणा में 45 से 60 साल के अविवाहित पुरूष एवं महिला को 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी.
 | 
ताऊ खट्टर की हरियाणा के आम युवाओं को सौगात, अब मिलेगा यह लाभ 

Newz Funda, Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने प्रदेश के अविवाहित पुरुष एवं महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. मनोहर लाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए हरियाणा के कुंवारों को हर महीने पेंशन देने का ऐलान किया है. अब हरियाणा में 45 से 60 साल के अविवाहित पुरूष एवं महिला को 2750 रुपये पेंशन दी जाएगी. जल्दी ही पेंशन योजना की नोटिफिकेशन भी कर दी जाएगी.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि हरियाणा के 45 से 60 वर्ष तक की आयु वाले कुंवारे पुरुष व महिलाओं को अब से 2,750 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हम जनता की तकलीफ दूर करना चाहते हैं. हरियाणा में जो अविवाहित हैं जिनकी उम्र 45 से 60 साल और जिनकी आय सालाना 1,80,000 है और जो बीपीएल परिवार के तहत आते हैं, उनको 2750 रूपये मासिक पेंशन मिलेगी. इसको लागू कर दिया गया है.

इन्हें भी मिलेगा पेंशन 

मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि वहीं जिन पुरूषों की पत्नी का देहांत हो गया है जिनकी उम्र 40 से 60 साल की हैं और सालाना आय 3 लाख से कम है उन पुरूषों को भी 2750 रूपये मासिक पेंशन मिलेगी. इनका कुल आंकड़ा 71000 हैं, जिनमें अविवाहित पुरूष ओर महिलाओं की संख्या 65000 है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि ये लोग सम्मान पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करें.

जनसंवाद कार्यक्रम हुई थी चर्चा 

बता दें, हरियाणा में अविवाहित पेंशन को लेकर चर्चा करनाल के जनसंवाद कार्यक्रम के बाद शुरू हुई थी. दरअसल एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी थी, जिस पर सीएम ने सरकार की एक योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारी सरकार इस पर काम कर रही है. सीएम के इसी बयान के बाद प्रदेश में पेंशन योजना को लागू करने की चर्चा तेज हो गयी थी. अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पेंशन देने पेंशन देने की घोषणा भी कर दी है.