home page

Parivartan Padyatra: इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी शुरु करने जा रही है पैदल यात्रा, देखें हरियाणा में कहां से होगी शुरुआत

हरियाणा की इनौलो पार्टी के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भी पैदल यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह यात्रा 24 फरवरी को पुन्हाना हल्के के गांव सिंगार, जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है वहां से
 | 
inld

Newz Funda, Haryana Desk इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने हाल ही में एक ब्यान जारी किया है. जिसमें उन्होंने जल्द ही पैदल यात्रा को शुरु करने के बारे में जानकारी दी है. खबर मिली है कि यह यात्रा पुन्हाना से शुरु की जाने वाली है. क्योंकि इस हल्के के गांव सिंगार में सबसे ज्यादा लोग फौज में है और देश की रक्षा कर रहे हैं. 

शनिवार को अपनी प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से बताचीत करते हुए कहा है कि पदयात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का नाम दिया है. इस यात्रा का मकसद प्रेदश के लोगों के पास जाकर उनकी परेशानियों का हल करना है.

यह यात्रा 24 फरवरी को पुन्हाना हल्के के गांव सिंगार, जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी है वहां से शुरु होने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह यात्रा स्वर्गीय जननायक देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कुरूक्षेत्र में संपन्न होगी। 

इस गांव में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के बाद यहां आकर पावन स्नान किया था. जिसके बाद से इस धरती को पावन माना जाता है. गांव का नाम सिंगार भी इसी के ही बेस पर रखा गया है. ये यात्रा चरणों में नहीं बल्कि लगातार चलेगी।

रोजाना 15 से 20 किलोमीटर का सफर तय किया जाना है. यात्रा को बहुत ही धीमी गति से सपंन्न किया जायेगा. हर विधानसभा क्षेत्र में एवरेज 3 दिन यात्रा चलेगी। इस पदयात्रा के दौरान रात्रि ठहराव वहां होगा जिसके घर कभी जननायक देवी लाल रुके थे।

देखें यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी

मेवात जिले के पुन्हाना हल्के के गांव सिंगार से शुरु होने वाली है.

स्वर्गीय जननायक देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कुरूक्षेत्र में समाप्त किया जाना है

ये यात्रा चरणों में नहीं बल्कि लगातार चलेगी

इस यात्रा में रोज 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

हर विधानसभा क्षेत्र में एवरेज 3 दिन यात्रा चलेगी

इस पदयात्रा के दौरान रात्रि ठहराव वहां होगा जिसके घर कभी जननायक देवी लाल रुके थे।

इसे ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ नाम दिया गया है जिसके द्वारा जन-जन तक पहुंचेंगे

इस यात्रा की अगुवाई इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला करेंगे।

abhay Singh Chautala

देखें यात्रा का उद्देश्य ?

इस यात्रा के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार की बेकायदगियों, जिसमें इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर को लोगों से बातचीत की जायेगी और लोगों को इस बात की खबर की जायेगी कि किस तरह से भाजपा सरकार देश के लोगों को गुमराह कर देश का भट्टा बिठा रही है.

साथ ही 8 सालों व कांग्रेस के 10 सालों के बारे में लोगों को बताएंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबध्ंान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में बेहिसाब कर्ज बढ़ा और बड़े-बड़े घोटाले किये गये हैं.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने कुछ पॉइंट को भी तैयार किया गया है जिनकों यात्रा के दौरान लोगों के सामने रखा जायेगा. साथ ही लोगों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की जायेगी. पार्टी ने कहा है कि हम लोगों को बताएंगे 8 साल में कितनी घोषणाएं की, अखबारों में कितने विज्ञापन दिए और उसका क्या फायदा हरियाणा को हुआ। 

बेरोजगारी को लेकर भी होगी बातचीत 

आज हरियाणा में बेरोजगारी 37.4 फिसदी है और आने वाले समय में यह ज्यादा ही होने वाली है क्योंकि सरकार इसपर कोई काम नहीं कर रही है. लोगों को गुमराह करने के इलावा कोई कदम नहीं उठाया गया है. केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने कानून व्यवस्था के बारे में एक रिपॉर्ट तैयार की है. ऐजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है.

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर लोगों ने परिवर्तन किया है तो हम उनकी सेवा भी करेगें. जिस तरह से किसान आंदोलन में अपना दम दिखाया था. अब भी उसी तरह से पार्टी आगाज करने वाली है.अभय सिंह ने कहा कि बिजली-पानी सस्ता देंगे। रिटायर कर्मचारियों की पैशंन को दोबारा चालू किया जायेगा.