home page

हरियाणा के ओटू हेड व पंजाब के सरदुलगढ़ में सबसे अधिक पानी का स्तर

 | 
ghaggar

Newz Funda, Haryana Desk घग्घर नदी से सिरसा व फतेहाबाद में अभी भी खतरा बना हुआ है। पानी का स्तर अभी भी बना हुआ है। हरियाणा के ओटू हेड व पंजाब के सरदुलगढ़ में सबसे अधिक पानी का स्तर अभी है।

 हांलाकि राहत भरी खबर ये है कि पानी का स्तर लगातार कम हो रहा है। मगर फिर भी सावधानी रखने की जरूरत है। पंजाब के सरदुलगढ़ में रिकार्ड पानी का स्तर चार दिन पहले पहुंच गया था। 

यहां पर 55900 क्यूसेक पानी था, जो अब 37180 क्यूसेक तक पहुंच गया है। हरियाणा में ओटू हेड पर लगातार पानी का स्तर घट रहा है। यहां पर 44700 क्यूसेक तक पहुंच गया था, अब यहां पर 32400 क्यूसेक पानी पहुंच गया है। 

मंगलवार को सुबह ओटू हेड पर जलस्तर 32400 क्यूसेक, चांदपुर में 11500 क्यूसेक, गुल्हा चीका 36480 क्यूसेक, खनौरी 11500 क्यूसेक पानी का स्तर है। 

घग्घर नदी में पंजाब क्षेत्र से पानी डाला जा रहा है। हालांकि आने वाले 24 घंटे में पानी का स्तर काफी कम होने की उम्मीद है। अभी भी घग्घर नदी पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। 

रात्रि के समय में भी बांध मजबूत किए जा रहे हैं। इसी के साथ ठकरी पहरा दिया जा रहा है। इसके लिए नदी के आसपास रोशनी का भी प्रबंध किया गया है। जिससे किसी प्रकार की कहीं पर कोई दिक्कतें न आए।