home page

NIA की सिरसा में कांग्रेस नेता के घर पर रेड, हरियाणा में इन जगहों पर भी छापेमारी

NIA की टीम ने 6 राज्यों के 120 स्थानों पर पर टीमें बनाकर की एक साथ रेड की है, ताकि समय रहते रेड वाली जगहों से गैर कानूनी सामग्री को जब्त किया जा सके। 
 | 
nia

Newz Funda, Haryana DeskNIA यानि National Investigation Agency की टीम ने बुधवार सुबह को हरियाणा सहित 6 राज्यों में एक साथ 120 स्थानों पर पर रेड की है। हरियाणा के सिरसा, झज्जर, बहादुरगढ़, गुरुग्राम के अलावा कई अन्य जगह पर छापेमारी कार्रवाई चल रही है।

एनआईए ने गैंगस्टर्स और आंतकियों के नेक्सस को तोड़ने के लिए रेड की है। इसी को लेकर घर और ठिकानों पर रेड  उनके की है जिनके गैंगस्टरों से लिंक बताए जा रहे हैं।

सिरसा के डबवाली में पहुंची National Investigation Agency की टीम

हरियाणा सिरसा के डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा बराड के घर पर सुबह एनआईए की टीम पहुंची। National Investigation Agency टीम करीब सुबह 5 बजे ही पहुंच गई।

NIA के एसके त्यागी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जग्गा और उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इसी के साथ गुरुग्राम में खालिस्तानी समर्थक जेल में बंद अमृतपाल के करीबी बिजनेसमैन के घर पर एनआइए की टीम ने रेड की है। 

पहले भी आई है NIA की टीम 

 सिरसा में पहले भी National Investigation Agency की टीम गांव तख्तमल के जग्गा तख्तमल, चौटाला के छोटू भाट, मल्लेका में रेड कर चुकी है। जग्गा तख्तमल व छोटू भाट से हथियार बरामद हुए थे।

इसी के साथ साथ दोनों की प्रॉपर्टी भी  एनआईए सीज कर चुकी है। वहीं बता दें कि एनआईए ने देश विरोधी गतिविधियों और गैंगस्टर को आश्रय देने और हथियार उपलब्ध करवाने के केस दर्ज किए हैं।

अदालत में बताया खतरा 

बता दें कि डबवाली के कांग्रेसी नेता जग्गा बराड़ के भाई चंद सिंह बराड़ की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसे सिक्योरिटी मिली हुई थी। जग्गा बराड़ के कई दिनों पहले ही जिला प्रशासन सिरसा ने आर्म्स लाइसेंस रद किए थे। इसके विरोध में जग्गा बराड़ ने सिरसा अदालत में खुद की जान को खतरा बताया था।

जांच रिपोर्ट नहीं बताया खतरा

इसकी जब तत्कालीन डीएसपी ने जांच की गई तो उस जांच रिपोर्ट में जग्गा बराड़ की जान को खतरा नहीं बताया गया। इसी के साथ जांच में कहा गया कि वह हथियारों और सिक्योरिटी का गलत काम के लिए प्रयोग कर रहा है। इसी के चलते ही जग्गा की सिक्योरिटी वापस ली गई। हालांकि बराड़ आवास के बाहर पीसीआर तैनात की रहती है।