गुरुग्राम में मॉडल शाइना के संदिग्ध हालत में लगी गोली, हालत गंभीर
फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर शाइना को एक युवक लेकर गुरुग्राम के निजी अस्पताल पहुंचा और वहां उसे गेट पर ही छोड़कर फरार हो गया।

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल शाइना के गोली लगने का मामला सामने आया है। गोली मॉडल के पेट में लगी है। गोली किसने मारी है इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर उसे एक युवक गुरुग्राम के प्राईवेट अस्पताल पहुंचा । इसके बाद उसे अस्पताल के गेट पर ही छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पुलिस पहुंची। पुलिस ने अभी मॉडल के बयान दर्ज नहीं किया है।
अस्पताल में पहुंचने तक था होश
बता दें कि जैसे ही युवक अस्पताल लेकर मॉडल को पहुंचा। इसके बाद वह होश में थी। इस दौरान चिकित्सकों को मॉडल ने अपना नाम बताया और दोस्त का नाम बताकर बेहोश हो गई। इस केस में अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बॉयफ्रेंड धीरज के पास गई थी
बताया जा रहा है शाइना गुरुग्राम में सेक्टर 43 की रहने वाली हैं। वह बॉयफ्रेंड धीरज के पास गई थी जो गुरुग्राम बॉर्डर के अंदर दिल्ली के कापसहेड़ा में रहता है। फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर उसे युवक अस्पताल पहुंचा था वह मॉडल की ही बताई जा रही है।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी से आया और अस्पताल स्टाफ को गाड़ी में घायल पड़ी मॉडल को लाने के लिए कहा।
चिकित्सकों के अनुसार मॉडल शाइना अस्पताल पहुंचने के बाद कुछ समय तक वह बातचीत करती रही। माडल ने अपना नाम-पता भी बताया। साथ ही अपने बॉयफ्रेंड का नाम धीरज बताया था।
इसके बाद बेहोश हो गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस अस्पताल में पहुंची। युवती की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान दर्ज नहीं हुए। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं।